बंगाल गंगा क्रूज का वाराणसी से प्रयागराज तक का यात्रा:टाइटैनिक व्यू के साथ..गंगा में गुजार सकेंगे रात,4 दिन का रहेगा सफर

बंगाल गंगा क्रूज की वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा आज से शुरू हो गया हैं। बंगाल गंगा क्रूज का संचालन वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज के अलावा गाजीपुर और बलिया तक किया जाएगा। इस क्रूज में पर्यटकों को बिल्कुल नया अहसास होगा। जिसमें वह 15 हजार प्रति व्यक्ति देकर एक दिन गंगा में गुजार सकते है। 20 कमरे में 40 पर्यटक के ठहरने की व्यवस्था क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि आज से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं पहले दिन कुल 12 पर्यटक पहुंचे हैं जो दिल्ली वेस्ट बंगाल और पुणे से हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर काशी के ही नाविकों के बोट से घुमाया गया है। क्योंकि हमारी क्रूज गंगा के किनारे नहीं लग सकती है। उन्होंने बताया कि 4 दिनों के लिए बोर्ड करेंगे। इस क्रूज में कुल 20 कमरे है जिनमे 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। बनारसी भोजन का मिलेगा स्वाद क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि क्रूज में हमने वाराणसी भोजन को अपने मेन्यू में रखा हैं। जिसमें कचौड़ी,चाट,पानी पूड़ी, बनारसी पेड़ा सहित शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट को इस तरह से बनाया गया है कि आप अपने परिवार के साथ भोजन भी कर सकते हैं और साथ ही मां गंगा के दृश्य को अपने सामने देख सकते हैं। क्रूज में दिया गया हैं टाइटैनिक व्यू राज सिंह ने बताया कि क्रूज के आगे का हिस्सा काफी खूबसूरत है। उसमें टाइटैनिक जैसा व्यू दिया गया है। जहां लोग तिरंगे के साथ तस्वीर ले सकते हैं। इसके अलावा रूफटॉप भी बनाया गया है जहां पर पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने क्रम को वहीं खड़ा करते हैं जहां से एक सुंदर दृश्य पर्यटकों को देखने को मिले बनारस में रामनगर किले के ठीक सामने क्रूज को खड़ा किया गया।

Oct 22, 2024 - 12:55
 57  501.8k
बंगाल गंगा क्रूज का वाराणसी से प्रयागराज तक का यात्रा:टाइटैनिक व्यू के साथ..गंगा में गुजार सकेंगे रात,4 दिन का रहेगा सफर
बंगाल गंगा क्रूज की वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा आज से शुरू हो गया हैं। बंगाल गंगा क्रूज का संचालन वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज के अलावा गाजीपुर और बलिया तक किया जाएगा। इस क्रूज में पर्यटकों को बिल्कुल नया अहसास होगा। जिसमें वह 15 हजार प्रति व्यक्ति देकर एक दिन गंगा में गुजार सकते है। 20 कमरे में 40 पर्यटक के ठहरने की व्यवस्था क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि आज से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं पहले दिन कुल 12 पर्यटक पहुंचे हैं जो दिल्ली वेस्ट बंगाल और पुणे से हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर काशी के ही नाविकों के बोट से घुमाया गया है। क्योंकि हमारी क्रूज गंगा के किनारे नहीं लग सकती है। उन्होंने बताया कि 4 दिनों के लिए बोर्ड करेंगे। इस क्रूज में कुल 20 कमरे है जिनमे 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। बनारसी भोजन का मिलेगा स्वाद क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि क्रूज में हमने वाराणसी भोजन को अपने मेन्यू में रखा हैं। जिसमें कचौड़ी,चाट,पानी पूड़ी, बनारसी पेड़ा सहित शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट को इस तरह से बनाया गया है कि आप अपने परिवार के साथ भोजन भी कर सकते हैं और साथ ही मां गंगा के दृश्य को अपने सामने देख सकते हैं। क्रूज में दिया गया हैं टाइटैनिक व्यू राज सिंह ने बताया कि क्रूज के आगे का हिस्सा काफी खूबसूरत है। उसमें टाइटैनिक जैसा व्यू दिया गया है। जहां लोग तिरंगे के साथ तस्वीर ले सकते हैं। इसके अलावा रूफटॉप भी बनाया गया है जहां पर पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने क्रम को वहीं खड़ा करते हैं जहां से एक सुंदर दृश्य पर्यटकों को देखने को मिले बनारस में रामनगर किले के ठीक सामने क्रूज को खड़ा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow