बच्चों ने नशा न करने की दिलाई शपथ:सीतापुर में रैली निकालकर जागरूक किया, अपने परिचितों को भी करेंगे प्रेरित

सीतापुर में राज्यमंत्री स्तर और उप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण से एक युद्ध नशे के विरूद्ध विषयक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिन्टिलयर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं के साथ पुलिस और अध्यापकगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली राजकीय इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर तरणताल होते हुए मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सभी से यह प्रतिज्ञा कराई कि हम शपथ लेते हैं कि हम आजीवन किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगें। इसके साथ ही अपने परिजनों/मित्रों एवं परिचितों को नशा न करने के लिये प्रेरित करेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने सभी का परिचय कराया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि सीतापुर के नशा मुक्त होने से ही उत्तर प्रदेश नशे से मुक्त हो सकेगा। सकारात्मक परिणाम आ रहे सामने उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध युद्ध में यहां सभी का उत्साह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं, लोगों के बीच निरंतर जागरूकता का प्रसार होने से निश्चित ही हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकेंगे। अरबों रुपए के ड्रग्स को नष्ट कराया उन्होंने कहा कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध के अन्तर्गत 15 दिन हेतु संचालित विशेष अभियान में पुलिस एवं संबंधित विभागों द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अरबों रुपए की ड्रग्स को नष्ट कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नशा मुक्त अभियान में बच्चों के चेहरे की मुस्कान लाने के लिये पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी दक्षिणी प्रवीन रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Nov 9, 2024 - 16:55
 0  501.8k
बच्चों ने नशा न करने की दिलाई शपथ:सीतापुर में रैली निकालकर जागरूक किया, अपने परिचितों को भी करेंगे प्रेरित
सीतापुर में राज्यमंत्री स्तर और उप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण से एक युद्ध नशे के विरूद्ध विषयक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिन्टिलयर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं के साथ पुलिस और अध्यापकगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली राजकीय इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर तरणताल होते हुए मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सभी से यह प्रतिज्ञा कराई कि हम शपथ लेते हैं कि हम आजीवन किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगें। इसके साथ ही अपने परिजनों/मित्रों एवं परिचितों को नशा न करने के लिये प्रेरित करेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने सभी का परिचय कराया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि सीतापुर के नशा मुक्त होने से ही उत्तर प्रदेश नशे से मुक्त हो सकेगा। सकारात्मक परिणाम आ रहे सामने उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध युद्ध में यहां सभी का उत्साह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं, लोगों के बीच निरंतर जागरूकता का प्रसार होने से निश्चित ही हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकेंगे। अरबों रुपए के ड्रग्स को नष्ट कराया उन्होंने कहा कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध के अन्तर्गत 15 दिन हेतु संचालित विशेष अभियान में पुलिस एवं संबंधित विभागों द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अरबों रुपए की ड्रग्स को नष्ट कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नशा मुक्त अभियान में बच्चों के चेहरे की मुस्कान लाने के लिये पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी दक्षिणी प्रवीन रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow