बरेली में किसानों ने किया प्रदर्शन:गन्ना का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित करने की मांग
बरेली में गन्ना मूल्य को 450 रुपए घोषित करने के साथ अन्य मांगों को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रैक्टर लेकर इंट्री करने की कोशिश कर रहे थे पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल को सौंपा। इस मौके भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष अरुण राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा गन्ने का मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया है।इसके लिए आज पूरे यूपी में प्रदर्शन किया जा रहा है। और आज इसी क्रम में कलेक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है सीएम योगी से है कि गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल किया जाए । साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी चीनी मिल चल चुकी है। किसानों का बकाया का भुगतान भी जल्द से जल्द कराया जाए। किसान नेता ने कहा कि आज भी किसान गुलाम है। जिले में सभी मिल चल चुकी है। किसानों के चौथाई हिस्से की गन्ने की पिराई भी हो चुकी है। हमें इसके बावजूद इसके बाद यह नहीं पता गन्ना हमारा किस रेट पर बिक रहा है।यह किसानों के साथ धोखा है।सरकार जल्द रेट घोषित करे बरना किसान धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर किसान नेता हरिनाम सिंह वर्मा , तेजपाल गंगवार सहित तमाम किसान नेता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?