बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड:एक लाख का रिश्वत लेने के मामले में की कार्रवाई

बलिया एसपी ने नरहीं थाने पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। दोनों आरक्षियों पर अवैध रूप से पैसा वसूली किए जाने का आरोप पर एसपी विक्रांत वीर ने यह कार्रवाई की है। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली निवासी रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ने आरोप लगाया है की थाना नरहीं पर कार्यरत दो कॉन्स्टेबल क्रमशः कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द के द्वारा 25 नवम्बर को रुदल यादव जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर थाना पर ले आए। जहां पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।ड़ा। अब जानिए पूरा मामला,रूदल की जुबानी नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली निवासी रूदल यादव ने बताया कि हम बगीचे में बैठकर भैंस चरा रहे थे। दो लोग सिविल में आए। पूछे कि क्या नाम है तो हमने बताया कि रूदल यादव,तो हमको डायरेक्ट बैठाकर थाने पर ले जा रहे थे। पहले अपने में ही पैसे की बात कौशल पासवान कर रहे थे। फिर हमको थाने ले गये। कभी डेढ़ लाख तो कभी ढ़ाई लाख बोल रहे थे। हमारे पैर पर मार दिये तो हम डरकर एक लाख रूपये देने के लिए हामी भर दिये। हमको अपने रूम में घुसा लिए थे। हमको हमारे भाई की वजह से ले गये थे। जबकि हमको अपने भाई से कोई मतलब नहीं है।हमको थाने के आफिस में नहीं ले गये बल्कि अपने रूम में घुसा दिये थे। हमने मोबाइल के माध्यम से जहां कौशल पासवान(आरक्षी) ने कहा,हमने 50-50 हजार रूपये यानि दो बार में एक लाख रूपये डलवाया। उधर कौशल पासवान ने मोबाइल के माध्यम से पैसा मिलने की पुष्टि करने के बाद ही हमको छो

Nov 28, 2024 - 08:05
 0  3.3k
बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड:एक लाख का रिश्वत लेने के मामले में की कार्रवाई
बलिया एसपी ने नरहीं थाने पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। दोनों आरक्षियों पर अवैध रूप से पैसा वसूली किए जाने का आरोप पर एसपी विक्रांत वीर ने यह कार्रवाई की है। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली निवासी रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ने आरोप लगाया है की थाना नरहीं पर कार्यरत दो कॉन्स्टेबल क्रमशः कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द के द्वारा 25 नवम्बर को रुदल यादव जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर थाना पर ले आए। जहां पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।ड़ा। अब जानिए पूरा मामला,रूदल की जुबानी नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली निवासी रूदल यादव ने बताया कि हम बगीचे में बैठकर भैंस चरा रहे थे। दो लोग सिविल में आए। पूछे कि क्या नाम है तो हमने बताया कि रूदल यादव,तो हमको डायरेक्ट बैठाकर थाने पर ले जा रहे थे। पहले अपने में ही पैसे की बात कौशल पासवान कर रहे थे। फिर हमको थाने ले गये। कभी डेढ़ लाख तो कभी ढ़ाई लाख बोल रहे थे। हमारे पैर पर मार दिये तो हम डरकर एक लाख रूपये देने के लिए हामी भर दिये। हमको अपने रूम में घुसा लिए थे। हमको हमारे भाई की वजह से ले गये थे। जबकि हमको अपने भाई से कोई मतलब नहीं है।हमको थाने के आफिस में नहीं ले गये बल्कि अपने रूम में घुसा दिये थे। हमने मोबाइल के माध्यम से जहां कौशल पासवान(आरक्षी) ने कहा,हमने 50-50 हजार रूपये यानि दो बार में एक लाख रूपये डलवाया। उधर कौशल पासवान ने मोबाइल के माध्यम से पैसा मिलने की पुष्टि करने के बाद ही हमको छो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow