बलिया पुलिस ने चलाया"आपरेशन प्रहार":प्रत्येक थानों की पांच टीमों ने 20 चिन्हित ठिकानों पर एक साथ किया रेड
बलिया पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री तथा तश्करी की रोकथाम,अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए आपरेशन प्रहार चलाया गया। एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित थाने की पांच टीमें बनाई गयी। टीम ने प्रत्येक थानों द्वारा 20 हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुए सभी हॉटस्पॉट पर एक साथ रेड किया। टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर मादक पदार्थों के मिलने वाले संभावित स्थानों पर रेड करते हुए चेकिंग की गयी। टीम के सदस्यों सम्भावित ठिकानों पर गहनता से चेकिंग किया। मादक पदार्थों के संभावित झुग्गी झोपड़ियों,दुकानों,देशी मदिरा की दुकानों से लगायत अन्य सभी ठिकानों पर पुलिस ने अचानक छापेमारी किया। आपरेशन प्रहार के तहत की गयी पुलिस रेड को देख लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो रहा है। पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत मादक पदार्थों के चिन्हित हाट स्पाट पर व्यापक चेकिंग किया गया। पुलिस टीम ने ड्रोन की मदद से भी चेकिंग किया।
What's Your Reaction?