बहराइच हिंसा को लेकर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई:महराजगंज में हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण को लेकर जारी किया था नोटिस
बहराइच के महसी तहसील में स्थित महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दो समुदायों में विवाद के बाद राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी । हत्या से नाराज लोगों ने कई दुकानों , मकानों समेत वाहनों को आग लगा दी थी । हिंसा के बाद पी डब्लू डी की ओर से हत्या के मुख्य आरोपी समेत 23 लोगों को उनकी दुकानों व मकानों को अवैध अतिक्रमण कर बनाए जाने की बात कहते हुए नोटिस जारी किया था । जिसके बाद एक संस्था की और से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल करते हुए नोटिस को गलत बताया था । याचिक पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार व नोटिस पाने वाले लोगों से जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए कार्यवाही पर रोक लगा दी थी । इस मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी हैं । जिसके बाद इस मामले में अदालत अपना निर्णय सुना सकती है । जिले के लोगों की निगाहें आज होने वाली सुनवाई पर लगी हुई हैं ।
What's Your Reaction?