बागपत पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार:डाक कांवड़ियों में आगे निकलने पर हुआ था विवाद, एक युवक की हुई थी मौत
बागपत में बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर श्रावण मास के दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोघट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 2 अगस्त को भड़ल गांव के पास हुई थी। जहां कांवड़ियों के दो समूहों के बीच आगे निकलने की होड़ में विवाद बढ़ गया था। मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वंश पुत्र मुकेश, निवासी अटेरना, सोनीपत गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में वंश का भाई मयंक सहित रोहित, विजय, नवीन, नीतेश, और कर्ण भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। वंश के भाई मयंक ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ दोघट थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सन्नी पुत्र कृष्ण, गौतम पुत्र संतराम, और कैलाश पुत्र रामकुमार निवासी पबनेरा, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जबकि मामले में पहले ही दो नाबालिग समेत पांच अन्य को जेल भेजा जा चुका है।
What's Your Reaction?