बाजार से लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने रौंदा:पिता की मौत, बेटा गंभीर; जिला अस्पताल रेफर

सीतापुर के महोली मार्ग पर साइकिल सवार पिता-पुत्र को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पुलिया में जा गिरी। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार छोड़कर मौके से फरार घटना पिसावा थाना इलाके की है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम सहियापुर गांव निवासी विश्वराज (55) अपने पुत्र लालू (18) के साथ साइकिल से पिसावां बाजार आया था। बाजार से वापस घर जाते समय जैसे ही वह महोली मार्ग पर स्थित गांव महाम्मदापुर द्वितीय की पुलिया के निकट पहुंचा। तभी महोली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल पिता और पुत्र दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विश्वराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र लालू की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Dec 1, 2024 - 12:10
 0  6.5k
बाजार से लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने रौंदा:पिता की मौत, बेटा गंभीर; जिला अस्पताल रेफर
सीतापुर के महोली मार्ग पर साइकिल सवार पिता-पुत्र को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पुलिया में जा गिरी। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार छोड़कर मौके से फरार घटना पिसावा थाना इलाके की है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम सहियापुर गांव निवासी विश्वराज (55) अपने पुत्र लालू (18) के साथ साइकिल से पिसावां बाजार आया था। बाजार से वापस घर जाते समय जैसे ही वह महोली मार्ग पर स्थित गांव महाम्मदापुर द्वितीय की पुलिया के निकट पहुंचा। तभी महोली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल पिता और पुत्र दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विश्वराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र लालू की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow