बाराबंकी में श्री सत्य साई का 99वां जन्मोत्सव:भजन गायन से भक्तिमय हुआ माहौल, कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित
सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंटर कॉलेज में शनिवार को श्री सत्य साई का 99वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे ओमकारम् और वेद पाठ से हुई। श्रद्धालुओं ने हवन में साई नाम जप की आहुतियां अर्पित कीं। विद्यालय में आयोजित रंगोली, पेंटिंग और भजन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सत्य साई समिति के तत्वावधान में आयोजित भजन कार्यक्रम में भक्तिगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। भजनों की शानदार श्रृंखला ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। भक्तिमय हुआ माहौल गायकों ने "अच्युतम केशवं साई दामोदरं", "जय गुरु जय गुरु साईनाथ" और "मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मंदिर बन जाए" जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। इस अवसर पर बच्चों ने केक काटकर और मोमबत्तियां जलाकर खुशियां साझा कीं। महामंगल आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में सुरेश त्रिवेदी, कमलेश शुक्ला, शिवम सिंह, अनुराग मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विद्यार्थी मौजूद रहे। साई सेवक विजय आनंद बाजपेई ने श्री सत्य साई के जीवन और संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने सत्य, सेवा और करुणा का महत्व समझाया और श्रद्धालुओं को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?