बीजेपी के सदस्यता अभियान में जिले को पांचवां नंबर:लखनऊ में जिलाध्यक्ष सम्मानित, राज्यसभा सांसद बोले- मेहनती है बदायूं की टीम
बीजेपी के सदस्यता अभियान में बदायूं का नाम प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। संगठन की लखनऊ में हुई बैठक में यह खिताब बदायूं को मिला तो सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। वहीं जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता समेत जिला सह चुनाव अधिकारी आशीष शाक्य को इसका श्रेय दिया गया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें भाजपा द्वारा चल रहे देशव्यापी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत सर्वाधिक प्राथमिक सदस्यता करने में जिला बदायूं को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी व राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण ने प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम, महामंत्री संगठन की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता को मंच पर अंगवस्त्र पहनाकर, बुके भेंटकर सम्मानित किया। परिश्रमी है बदायूं की टीम राज्यसभा सांसद ने कहा बदायूं के कार्यकर्ता बहुत परिश्रमी है। सदैव पार्टी के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर प्रदेश में अव्वल बने रहते हैं। क्योंकि बदायूं के संगठन की कमान सटीक हाथों में है। वहीं यहां के विधायक भी संगठन के निर्देशों का लगातार पालन करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सदस्यता अभियान को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 20 नवंबर 2024 तक कर दिया गया है। बैठक में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला सह-चुनाव अधिकारी आशीष शाक्य, संदीप चौहान और अमित सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?