बुलंदशहर में दीपावली मेले में उमड़ रहा सैलाब:हलवा पराठा बना आकर्षण का केंद्र, सुरक्षा में पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर के स्याना में लगने वाले दीपावली मेले में देर रात लोगों का सैलाब उमड़ गया। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने झूलों का लुत्फ उठाया। मेले में खून चौहान दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोकोक्ति भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। सुरक्षा की दृष्टि के मध्य नजर पुलिस बल तैनात रहा। नगर के हापुड़ रोड पर लगने वाले दीपावली मेले में देर रात और रौनक बढ़ गई। झूलों का युवाओं में दिखा क्रेज झूलों पर झूलने के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिला। झूलों पर झूलने के लिए अपने बारे का इंतजार युवा करते रहे। बच्चों व महिलाओं ने मेले में सजी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। घर के जरूरी सामान के साथ खेल खिलौने, क्रोकरी, साजों सजावट का सामान खरीदने के लिए महिलाओं की लाइन लगी रही। मेले में ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी किए जाने के बाद दुकानदारों में भी खुशी का माहौल रहा। मेले में लगाई गई अस्थाई दुकानों पर बच्चों ने जमकर खेल खिलौने खरीदे। मेरठ का हलवा पराठा बना आकर्षण का केंद्र मेरठ का हलवा पराठा वाला मेले में आकर्षण का केंद्र है। मेले में एंट्री करते ही गेट के बराबर सटी दुकान में हलवा पराठा खाने के लिए आसपास क्षेत्र से पहुंचे लोगों की भीड़ जमा रहती है। अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग हलवा पराठा का लुत्फ उठाते हुए नजर आए।
What's Your Reaction?