बुलंदशहर में नाले में गिरा बाइक सवार, मौत:खानपुर से घर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
बुलंदशहर के कस्बा थाना खानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे नाले रूपी खाई में बाइक सवार युवक का शव मिला। युवक का शव देख मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की। खानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान लोकेश के रूप में हुई है। लोकेश हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ का रहने वाला था। युवक के पास उसकी मोटरसाइकिल भी खाई में पड़ी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक किसी कार्य के चलते खानपुर क्षेत्र में आया हुआ था। खानपुर थाना क्षेत्र गांव पाली प्याऊ के पास गहरी खाई में युवक का शव पड़ा मिला था। मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
What's Your Reaction?