बढ़े टैक्सों का ट्रांसपोर्ट एसो. ने किया विरोध:बोले- व्यापारी कई गुना ज्यादा करते करों का भुगतान, लेकिन सुविधाएं न के बराबर
हाउस टैक्स व नामांतरण शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध के क्रम पूर्व पार्षद फोरम का प्रतिनिधि मंडल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का समर्थन लेने पहुंचा। युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यापारी एक सामान्य नागरिक से कई गुना ज्यादा करों का भुगतान करता है, उसके बावजूद हमें सुविधा न के बराबर मिलती हैं। ऐसे मे पिछले वर्षों से रिहायशी मकानों व कॉमर्शियल मकानों पर टैक्स बढ़ाने का विरोध किया जाएगा। पूर्व पार्षद फोरम संयोजन मदन लाल भाटिया ने कहा कि कानपुर नगर निगम की ओर से अधिनियम के खिलाफ नामांतरण शुल्क एवं हाउस टैक्स की बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिसके विरोध में गुरुवार को पूर्व पार्षद फोरम ट्रांसपोर्ट व्यापारियों से समर्थन लेने पहुंचा था। बढ़ाए गए टैक्स की नहीं हो रही सुनवाई फोरम की ओर से यूपी युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला को मांग पत्र सौंप कर बताया कि इस तरह की मनमानी सिर्फ कानपुर नगर निगम की ओर से की जा रही है, जहां न सिर्फ गलत तरीके से गृह कर बढ़ाया जा रहा है बल्कि बीते 2 सालों का बकाया दिखाकर वसूली भी की जा रही है। जो भी टैक्स बढ़ाया भी जा रहा है, इसकी शिकायत दर्ज करने पर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही। गलत तरीका अपना रहा नगर निगम मदन ने बताया कि नगर निगम अधिनियम में साफ है कि जब भी पंचसाला में गृह कर का निर्धारण किया जाता है ,बाकायदा इसकी नोटिस जारी होती है। नोटिस के बाद सुनवाई का समय दिया जाता है व आपत्तियां मांगी जाती हैं। लेकिन नगर निगम जबरन शहरवासियों, व्यापारियों व उद्यमियों को परेशान करने के उद्देश्य से गलत तरीके अपना रहा है । करोड़ों का माल चढ़ता अव्यवस्था की भेंट युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला ने कहा कि सबसे ज्यादा टैक्स ट्रांसपोर्ट व्यापारी देता है ,उसके बावजूद हमारे ट्रांसपोर्ट नगर में न तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ही सड़कों का रखरखाव होता है। बरसात में करोड़ों का माल जलभराव की भेंट चढ़ जाता है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ता है। इस दौरान व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि इस तरह अचानक पिछले दो वर्ष पूर्व से गृह कर बढ़ाना जायज नहीं है, इसका विरोध किया जायेगा और व्यापारियों को जागरूक कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। नागरिक समितियों से करेंगे संपर्क मदन लाल भटिया ने कहा कि अगले चरण में वह शहर की नागरिक समितियों से संपर्क करेंगे और अपार्टमेंट में रहने वाले रेसीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। आदि पूर्व पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे है| यह लोग रहे मौजूद इस दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रामू शुक्ला, गुलशन गांधी, प्रवीण जैन, श्याम गर्ग, यतीश सिंह, लवी गांधी, सौरभ सक्सेना, पदमाकर पांडे, संतोष शुक्ला, मयंक अग्रवाल, अजय गुप्ता, राकेश जैन, राकेश कपूर, गया प्रसाद गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, सुभाष अग्रवाल, मंगल सिंह, आनंद अग्रवाल, गुलशन छाबड़ा मौजूद, अशोक केसरवानी ,नीरज दीक्षित संजीव मिश्रा ,प्रताप कुमार, डॉक्टर मकसूद अख्तर, मो.अमीम बाबा, अफजाल अहमद मौजूद रहे।
What's Your Reaction?