मंडी में फोर-लेन से छत तोड़ आंगन में गिरी कार:चार घायल, फौजी दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे वापस
हिमाचल प्रदेश के मंडी बाइपास फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, यहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनमें अजय, प्रिंस, होशियार सिंह व मुकेश शामिल है। कार में अचानक बिगड़ा संतुलन जानकारी के अनुसार बाइपास फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक i20 कार सड़क से बेकाबू होकर घर की छत तोड़ती हुई आंगन में जा गिरी। हादसा आधी रात में लगभग 1:30 बजे टनल संख्या-6, मलोरी के पास पेश आया। कार में चार युवक सवार थे, जो विन्द्रावनी के पास अपने फौजी दोस्त दीपू को ड्यूटी में जाने के लिए वॉल्वो बस में बैठाकर वहां से वापस लौट रहे थे। करीब 150 फुट नीचे गिरने से धमाका इस दौरान कार के बेकाबू होकर करीब 150 फुट नीचे गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। मकान मालिक, सेवानिवृत्त डीएसपी ब्रह्मदास व उनकी पत्नी, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य ने तुरंत घायलों की मदद की और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। चारों युवकों में से एक की हालत गंभीर सुकेती खड्ड के समीप स्थित फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चारों युवकों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घायल युवक मंडी के मराथू गांव के रहने वाले हैं। कार चालक के खिलाफ केस ये हादसा उस समय हुआ, जब वे अपने एक दोस्त को विन्द्रावनी टनल संख्या-7 के पास बस में बैठाने के बाद लौट रहे थे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र बलीभदर निवासी गांव व डाकघर मराथू तहसील सदर जिला मंडी के बयान के आधार पर कार चालक मुकेश कुमार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ पुलिस थाना सदर में एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है।
What's Your Reaction?