मझवां सीट पर बसपा के दीपक ने किया नामांकन:बोले-जनता खुद चुनाव लड़ रही, मेरा किसी से मुकाबला नहीं
मिर्जापुर के मझवां सीट पर उपचुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी दीपू ने गुरुवार को नामांकन किया। दीपू ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे पर वह चुनावी मैदान में है। जनता के आशीर्वाद से बसपा को इस सीट पर जीत हासिल होगी। जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे मझवां विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिनानी महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे दीपक तिवारी उर्फ दीपू पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दीपू ने जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। समर्थकों को पहले ही रोक दिया गया। एडीएम के कक्ष में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राजनैतिक दलों के नामांकन को देखते हुए कलेक्ट्रेट मार्ग और परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। बोले-मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए दीपक तिवारी ने कहा कि मझवां क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा । एक बार वह सेवा का अवसर मौका जरूर देगी । उन्होंने कहा कि बहनजी की सीट को जीत कर उनकी झोली में डालना उनका लक्ष्य है । चुनावी मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों के लड़ाई के बारे में कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है। जनता खुद चुनाव लड़ रही हैं।
What's Your Reaction?