महाकुंभ में टूर पैकेज कराएगा प्रदेश के मंदिरों का दर्शन:प्रयागराज में पर्यटन विभाग ने की तैयारी, लग्जरी वाहनों संग मिलेगा यूपी का अलग अनुभव

प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से लोगों को अलग अनुभव कराने के लिए कई प्रकार के टूर पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें प्रयागराज दर्शन के साथ ही लोगों को यूपी देखने का भी अलग अनुभव मिलेगा। पर्यटन विभाग महाकुंभ के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को शहर के साथ ही लग्जरी वाहनों संग यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों का भी दर्शन कराएगा। जिससे वह उत्तर प्रदेश को बेहतर ढंग से समझ सकें। राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी शामिल महाकुंभ को लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार कराए गए टूर पैकेज में वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विध्याचल में मां विध्यवासिनी दर्शन, चित्रकूट दर्शन, सारनाथ आदि को इसमें शामिल किया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से इसको जारी करने का मुख्य मकसद महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का दर्शन करना है। पर्यटकों के लिए तैयार कराए गए है लग्जरी वाहन महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए लग्जरी वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या और उनके ग्रुप के हिसाब से वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसमें लग्जरी चार पहिया वाहनों के साथ ही लग्जरी मिनी बस भी उपलब्ध है। यह हैं टूर पैकेंज पैकेज 3 से 4 व्यक्ति डिजायर से 5 से 6 व्यक्ति इनोवा से 10 व्यक्ति टैम्पो ट्रैवलर से प्रयागदर्शन 2020 1640 1330 प्रयागराज और वाराणसी 2560 2030 1220 प्रयागराज, विध्यांचल और वाराणसी 5390 4545 3620 प्रयागराज, वाराणसी, विध्यांचल और अयोध्या टूर पैकेज 8480 7205 5800 प्रयागराज और अयोध्या 2560 2030 1220 प्रयागराज, अयोध्या टूर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5390 4545 3620 प्रयागराज -चित्रकूट 2310 1825 1330 प्रयागराज - मैहर 2945 2310 1895 प्रयागराज-बांधवगण ---- 46662 88475 नोट: राशि रूपये में है।

Oct 23, 2024 - 06:25
 59  501.8k
महाकुंभ में टूर पैकेज कराएगा प्रदेश के मंदिरों का दर्शन:प्रयागराज में पर्यटन विभाग ने की तैयारी, लग्जरी वाहनों संग मिलेगा यूपी का अलग अनुभव
प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से लोगों को अलग अनुभव कराने के लिए कई प्रकार के टूर पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें प्रयागराज दर्शन के साथ ही लोगों को यूपी देखने का भी अलग अनुभव मिलेगा। पर्यटन विभाग महाकुंभ के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को शहर के साथ ही लग्जरी वाहनों संग यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों का भी दर्शन कराएगा। जिससे वह उत्तर प्रदेश को बेहतर ढंग से समझ सकें। राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी शामिल महाकुंभ को लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार कराए गए टूर पैकेज में वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विध्याचल में मां विध्यवासिनी दर्शन, चित्रकूट दर्शन, सारनाथ आदि को इसमें शामिल किया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से इसको जारी करने का मुख्य मकसद महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का दर्शन करना है। पर्यटकों के लिए तैयार कराए गए है लग्जरी वाहन महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए लग्जरी वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या और उनके ग्रुप के हिसाब से वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसमें लग्जरी चार पहिया वाहनों के साथ ही लग्जरी मिनी बस भी उपलब्ध है। यह हैं टूर पैकेंज पैकेज 3 से 4 व्यक्ति डिजायर से 5 से 6 व्यक्ति इनोवा से 10 व्यक्ति टैम्पो ट्रैवलर से प्रयागदर्शन 2020 1640 1330 प्रयागराज और वाराणसी 2560 2030 1220 प्रयागराज, विध्यांचल और वाराणसी 5390 4545 3620 प्रयागराज, वाराणसी, विध्यांचल और अयोध्या टूर पैकेज 8480 7205 5800 प्रयागराज और अयोध्या 2560 2030 1220 प्रयागराज, अयोध्या टूर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5390 4545 3620 प्रयागराज -चित्रकूट 2310 1825 1330 प्रयागराज - मैहर 2945 2310 1895 प्रयागराज-बांधवगण ---- 46662 88475 नोट: राशि रूपये में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow