माफिया चंदन सिंह को 12 साल की सजा:गोरखपुर में 2014 में मांगी थी रंगदारी, टॉप मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में है चंदन का नाम

गोरखपुर के टॉप क्रिमिनल्स में शामिल चंदन सिंह उर्फ देवकीनंदन को धमकी देकर फिरौती मांगने के केस में कोर्ट ने सख्त सजा दी है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट त्विषी श्रीवास्तव की अदालत ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव के निवासी चंदन को 12 साल की जेल और 25 हजार रुपये का फाइन लगाया है। फाइन न देने पर उसे 4 महीने और 7 दिन की एक्स्ट्रा जेल भुगतनी होगी। क्या था मामला? यह केस 2014 का है, जब सिविल लाइंस के निवासी विनोद कुमार को जून के महीने में बार-बार धमकी भरे कॉल्स आए। 14, 15, 19, 21 और 26 जून को आए इन कॉल्स में चंदन ने खुद का नाम बताकर विनोद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और बड़ी रकम की डिमांड की। कॉल्स से विनोद का परिवार डर के साये में जी रहा था। मल्टीपल सेक्शन्स में गुनहगार अदालत ने चंदन सिंह को इंडियन पीनल कोड की विभिन्न धाराओं में दोषी मानते हुए अलग-अलग सजा सुनाई है • सेक्शन 386: धमकी देकर फिरौती की डिमांड करने के लिए 7 साल की जेल और 20 हजार रुपये का फाइन। फाइन न देने पर 4 महीने की एक्स्ट्रा जेल। • सेक्शन 504: शांति भंग करने के इरादे से अपमान के लिए 1 साल की जेल। • सेक्शन 506: क्रिमिनल धमकी देने के लिए 2 साल की जेल और 5 हजार का फाइन। फाइन न देने पर 7 दिन की एक्स्ट्रा जेल। • सेक्शन 507: गुप्त धमकी के लिए 2 साल की जेल। टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल् में शामिल चंदन सिंह गोरखपुर के टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स में आता है, और उस पर 15 से ज्यादा सीरियस क्राइम्स में केस दर्ज हैं। फिलहाल वह गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है, जहां से उसकी क्रिमिनल एक्टिविटीज जारी थीं।

Nov 11, 2024 - 22:45
 0  488.6k
माफिया चंदन सिंह को 12 साल की सजा:गोरखपुर में 2014 में मांगी थी रंगदारी, टॉप मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में है चंदन का नाम
गोरखपुर के टॉप क्रिमिनल्स में शामिल चंदन सिंह उर्फ देवकीनंदन को धमकी देकर फिरौती मांगने के केस में कोर्ट ने सख्त सजा दी है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट त्विषी श्रीवास्तव की अदालत ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव के निवासी चंदन को 12 साल की जेल और 25 हजार रुपये का फाइन लगाया है। फाइन न देने पर उसे 4 महीने और 7 दिन की एक्स्ट्रा जेल भुगतनी होगी। क्या था मामला? यह केस 2014 का है, जब सिविल लाइंस के निवासी विनोद कुमार को जून के महीने में बार-बार धमकी भरे कॉल्स आए। 14, 15, 19, 21 और 26 जून को आए इन कॉल्स में चंदन ने खुद का नाम बताकर विनोद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और बड़ी रकम की डिमांड की। कॉल्स से विनोद का परिवार डर के साये में जी रहा था। मल्टीपल सेक्शन्स में गुनहगार अदालत ने चंदन सिंह को इंडियन पीनल कोड की विभिन्न धाराओं में दोषी मानते हुए अलग-अलग सजा सुनाई है • सेक्शन 386: धमकी देकर फिरौती की डिमांड करने के लिए 7 साल की जेल और 20 हजार रुपये का फाइन। फाइन न देने पर 4 महीने की एक्स्ट्रा जेल। • सेक्शन 504: शांति भंग करने के इरादे से अपमान के लिए 1 साल की जेल। • सेक्शन 506: क्रिमिनल धमकी देने के लिए 2 साल की जेल और 5 हजार का फाइन। फाइन न देने पर 7 दिन की एक्स्ट्रा जेल। • सेक्शन 507: गुप्त धमकी के लिए 2 साल की जेल। टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल् में शामिल चंदन सिंह गोरखपुर के टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स में आता है, और उस पर 15 से ज्यादा सीरियस क्राइम्स में केस दर्ज हैं। फिलहाल वह गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है, जहां से उसकी क्रिमिनल एक्टिविटीज जारी थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow