मिर्जापुर पुलिस ने 10 बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त:होटल, ढाबा, मोटर गैराज व दुकानों पर बालश्रम विभाग टीम ने किया चेकिंग
मिर्जापुर में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने 10 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से अवमुक्त कराया। टीम ने होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरों की सघन चेकिंग किया। लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर बालश्रम और किशोर श्रम मुक्त समाज के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरों की सघन चेकिंग किया गया। इस दौरान नियम के खिलाफ नाबालिग बच्चों के काम न करने पर जोर दिया। काम कर रहे 10 बच्चों को श्रम करते हुए पाए जाने पर उन्हें मुक्त कराया गया। टीम ने रेस्क्यू कराते हुए सेवायोजकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इस दौरान अभियान के संचालन में आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं थाना के उप निरीक्षक रामपाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह कुशवाहा व अनुज कुमार टीम में शामिल रहे।
What's Your Reaction?