मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन:मुख्यालय के 74 जोड़ों सहित 180 जोड़ों की हुई शादी
महोबा में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह हुआ। जिसमें 74 जोड़ों के विवाह मुख्यालय में और 180 जोड़ों का विवाह जिले भर में हुआ। इन जोड़ों को सरकार की योजना के तहत उपहार और सहायता राशि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और एसपी पलाश बंसल मौजूद थे। दोनों ने नवविवाहितों को शुभकामनाएं दी। उनके जीवन में खुशहाली की कामना की। साथ ही यह भी आशा जताई कि सरकार की योजनाओं से उनका जीवन आसान होगा। खर्चीली प्रक्रिया से राहत मिल रही है यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा था। जो गरीब परिवारों के बच्चों का विवाह आसानी से कराने में मदद करती है। इस योजना से निर्धन परिवारों को विवाह की खर्चीली प्रक्रिया से राहत मिल रही है। शहर के कम्युनिटी गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में 74 जोड़ों के साथ-साथ पूरे जिले में 180 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान और सहायता राशि भी दी गई। जिससे उनके चेहरे खिल उठे। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और एसपी पलाश बंसल ने विवाह के इस अवसर पर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। सरकार की इस योजना के लाभ को लेकर संतोष जताया।
What's Your Reaction?