मुजफ्फरनगर में 100 किलो मावा नष्ट कराया:700 लीटर सॉस जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी
त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए सात नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारियों ने 100 किलो मावा नष्ट करा दिया, जबकि 700 लीटर सॉस जब्त कर ली गई। सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान ने बताया, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ग्राम मोहम्मदपुर माफी में शादाब के यहां से मावा और मिश्रित दूध का एक-एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। जबकि मां अन्नपूर्णा फूड्स खतौली से स्नेक्स सास, एगलेस मेयोनीज, मैगी मसाला, ग्रीन चिली सॉस, लाल मिर्च पाउडर, मेयोनीज, सोया सॉस का भी एक-एक नमूना लिया गया। लैब भेजे गए सैंपल उन्होंने बताया, बृजवासी डेरी रामपुरी गेट से घी का एक नमूना संग्रहित किया गया। इसके अलावा मोहम्मदपुर माफी में 100 किलोग्राम मावा जिसका मूल्य लगभग 25 हजार रुपये है, नष्ट कराया गया। उन्होंने बताया, लगभग 200 किलोग्राम मसाला जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये और लगभग 700 लीटर सास जिसकी कीमत 73 हजार रुपये है, जब्त की गई। उन्होंने बताया विभिन्न खाद्य पदार्थो के नौ नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिए गए।
What's Your Reaction?