मेयर ने वृद्धा आश्रम में रहने वालों को दिया गिफ्ट:सुषमा खर्कवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्द ही योग टीचर की तैनाती की जाएगी
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीपावली से पहले बुधवार को आदिल नगर स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों से भेंट की। उनमें फल और मिष्ठान बांटा। लोगों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृद्धों के स्वास्थ्य के लिए शीघ्र ही वृद्धा आश्रम में योग शिक्षक की तैनाती की जाएगी। यहां मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर मन को अत्यंत शांति और आनंद की अनुभूति हुई। आश्रम के वृद्धजनों ने अपनी समस्याओं को मेयर से साझा किया, जिस पर मेयर ने जल्द ही समस्याओं को निस्तारित करने एवं रखे गए प्रस्तावों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी आकाश कुमार आदि रहे। मेयर ने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा मेयर ने कहा कि दिवाली के बाद शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। दरअसल, होली के बाद अचानक बड़े स्तर पर कर्मचारी छुट्टी पर चले गए थे। इसकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ हो गई थी। यहां तक की करीब एक सप्ताह तक लोग आए नहीं थे। ऐसे में सफाई व्यवस्था पूरे शहर में गड़बड़ हो गई थी। ऐसे में दिवाली के बाद भी यह स्थिति न आए इसको लेकर मेयर ने पहले ही लोगों को बेहतर व्यवस्था सही करने को कहा है।
What's Your Reaction?