मेरठ में देर रात गाड़ियों के शोरूम में लगी आग:4 गाड़ियां जलकर खाक, देवदूत बनकर पहुंचे फायर फाइटर्स, दीपावली की रात आग से बचाई कई जिंदगियां
मेरठ में दीपावली की रात शहर से देहात तक कई जगह आग लगने की घटनाएं हुई। पटाखों और दियों के कारण कई स्थानों पर आग लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात भर फोनकॉल्स पर आई सूचनाओं पर आग बुझाने दौड़ती रहीं। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड में महिंद्रा शोरूम के पीछे आग लग गई। शोरूम में पीछे नई, पुरानी गाड़ियां खड़ी थी। इसमें 4 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। 1 इनोवा, 1 मैजिक के अलावा 2 पुरानी और नई गाड़ियां भी जल गईं। सूचना पर फायर टीम पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी। सिलेंडर में लगी आग वहीं भूड़बराल में सिलेंडर में आग लगी। पूजा के बाद परिवार सो गया था। अचानक गैस लीक हुई और सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर परतापुर फायर टीम मौके पर पहुंची। फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया। इसी तरह खरखौदा के कौल गांव में कमरे में रखे पुआल में दीपक से आग लग गई। आग तेजी से फैली और जानवरों के बाड़े तक पहुंच गई। जहां फायर टीम ने 4 गाय और 2 भैंसों को बचाया। रातभर दौड़ती रही फायर टीमें सीएफओ संतोष राय ने बताया कि शहर से देहात तक कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। कहीं पटाखे कहीं दिए से आग लगी। हर सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग बुझाई। आग से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है।
What's Your Reaction?