मेरठ में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी-संघर्ष:पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, दबंगों की तलाश की शुरू
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गांव लिसाड़ी में एक परिवार को दबंगों द्वारा घर के सामने पटाखा जलाने का विरोध करना भारी पड़ गया। दबंगों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में पथराव के साथ-साथ धारदार हथियार चलने लगे जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को थाना ले आई और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर दबंगों की तलाश शुरू कर दी। गांव लिसाड़ी के रहने वाले रामचंद्र ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 1 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले दबंग अंकुश और राजा गली में खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे थे। कुछ देर बाद दबंगों ने रामचंद्र के मकान के सामने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। रामचंद्र ने दबंगों का विरोध किया तो उन्होंने हाथों में धारदार हथियार लेकर रामचंद्र के घर पर धावा बोल दिया। और घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर रामचंद्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव के साथ-साथ धारदार हथियार चलने लगे। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने घर में मौजूद महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस हमले में रामचंद्र और उसके परिवार सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को थाने से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर दबंगों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?