मेरठ में पांच दिन होगा महोत्सव, दिखेगी संस्कृति:डीएम ने तिथि घोषित की, 15 से 19 दिसंबर तक होगा आयोजन
मेरठ जिला प्रशासन भामाशाह पार्क के चारों मैदानों को शामिल कर पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव का आयोजन 15 से 19 दिसम्बर तक होगा। डीएम दीपक मीणा और सीडीओ नूपुर गोयल ने कार्यक्रम की तिथि और स्थान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे के बाद मेरठ में ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें मेरठ की कला और संस्कृति के रंगों के साथ-साथ यहां के उद्योग, विश्व प्रसिद्ध उत्पादों की झांकी भी दिखेगी। देश और दुनिया को दिखेगी संस्कृति, होंगे कार्यक्रम डीएम और सीडीओ ने विकास भवन सभागार में शहर के प्रमुख लोगों बिल्डर, उद्योगपति, शिक्षा विद, व्यापारी नेताओं के साथ बैठक कर मेरठ महोत्सव की जानकारी दी। उसके लोगों का अनावरण किया। कॉन्सेप्ट फिल्म दिखाकर उसकी रूपरेखा समझाइए तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि रणबीर रंग मैराथन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें लोगों का परिचय कराया जाएगा। इसके बाद मेड इन मेरठ का ओडीओपी मेला लगेगा। जिसमें प्रसिद्ध उत्पादों का प्रदर्शन होगा। जिसमें कैंची, ब्रास बैंड, खद्दर का हैंडलूम, सराफा, रेवड़ी गजक के स्टॉल लगेंगे। वहीं मेरठ आर्ट फेस्टिवल में साहित्यिक, कला और रंगमंच दिखेगा। बच्चों और कलाकारों की कला प्रतियोगिता में मेरठ इन कैनवास का आयोजन होगा। क्रिकेट की दीवानगी भी मेरठ महोत्सव में देखने को मिलेगी इसके लिए मेरठ 20 लीग का आयोजन किया जाएगा। नवंबर दिसंबर और जनवरी में मेरठ की रेवड़ी व गुड गजक के लिए प्रसिद्ध है। इन उत्पादों के भी स्टाल लगाए जाएंगे। इसी के साथ मेरठ ज्वेलरी वीक से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाएगी। इसमें मेरठ फैशन शो के साथ ब्रास बैंड व बैटल महोत्सव मुख्य रहेगा।
What's Your Reaction?