युवक की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत:हाथरस में परिजनों ने लगाया पत्नी और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप
हाथरस में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव तिपरस में आज एक युवक की अपनी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि पत्नी व अन्य ससुरालीजनों ने इस युवक की हत्या की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन में लग गई है। अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बेसवां निवासी 25 वर्षीय दिनेश पुत्र सुखराम की शादी हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव के तिपरस से 3 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दिनेश अपनी ससुराल ही रहने लगा और यहां पर रंग फैक्ट्री में काम करने लगा। इस दौरान उसके एक बच्चा भी हुआ। हालांकि पिछले दिनों दिवाली मनाने के लिए वह अपने घर पर भी गया था। उसके बाद वह वापस अपनी ससुराल लौट गया। इस दौरान आज उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर उसके भाई व अन्य परिवार के लोग आ गए। उसके भाई का कहना था कि पत्नी और सालों ने उसके भाई की हत्या की है। उसका कहना था कि यह लोग उन्हें यह कहकर गुमराह करते रहे कि दिनेश ने जहर खा लिया है, लेकिन जब उन्होंने यहां आकर देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पत्नी से रहता था विवाद उन्होंने बताया कि इन लोगों ने मारपीट कर देने इसकी हत्या की है। दिनेश की पत्नी का अक्सर उससे विवाद रहता था। इन लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
What's Your Reaction?