युवक की हत्या के मामले में चांदी कारोबारी गिरफ्तार:मैरिज होम की पार्किंग में हुए मर्डर के मामले में की गिरफ्तारी,साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली मारकर की थी हत्या
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में स्थित मैरिज होम की पार्किंग में युवक की हुई गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी चांदी कारोबारी है। पुलिस अब इस मामले में एक और आरोपी की तलाश कर रही है। शराब न लाने पर मारी थी गोली मसानी दिल्ली लिंक रोड पर स्थित मैरिज होम लोटस गार्डन की पार्किंग में राहुल गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल को महज गोली इसलिए मारी गई क्योंकि उसने आरोपियों अखिल गोयल,शुभम अग्रवाल और संजय से शराब लाने की मना कर दी थी। इसके बाद अखिल गोयल और शुभम के कहने पर संजय शर्मा ने उनके सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता ने दर्ज कराया था मुकद्दमा शादी समारोह के दौरान हुई हत्या से मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए थे। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने राहुल गोस्वामी के पिता सत्यानंद गिरी द्वारा दी गई तहरीर पर धारा 103(1) में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। CCTV में नजर आए हत्यारे वारदात के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो CCTV कैमरों में एक कार संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने कार की तलाश की तो पूरी वारदात खुल गई। मैरिज होम की पार्किंग में अखिल,शुभम और संजय शराब पी रहे थे। इसी दौरान राहुल गोस्वामी अखिल के नाबालिग बेटे को लेकर शादी में पहुंचा। जिसके बाद राहुल पार्किंग में रुक गया। राहुल को देखकर संजय,अखिल और शुभम ने उससे और शराब लाने के लिए कहा। जिसके बाद राहुल ने मना कर दिया था। इसी से गुस्साए संजय ने साथियों के कहने पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अखिल को किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में शुभम अग्रवाल को पहले ही उसके एक साथी आकाश के साथ गिरफ्तार कर उस कार को बरामद कर लिया था जिसमें बैठकर शराब पी जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को चांदी कारोबारी अखिल गोयल उर्फ अखिल पटना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मुख्य आरोपी संजय शर्मा की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?