यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहली बार हुआ डिजिटल इवैल्यूएशन:25% रहा रिजल्ट; बोर्ड के सचिव का दावा- स्टूडेंट्स को फ्री में दिखाई गई कॉपी

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद की पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम में पहली बार डिजिटल इवैल्यूएशन लागू किया गया। एग्जाम रिजल्ट आने के बाद महज 25% स्टूडेंट्स के पास होने की बात सामने आई। इसको बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स रिजल्ट पर सवाल खड़े करने लगे। तमाम जिलों के स्टूडेंट्स के बीच विरोध के उठते स्वर को देखते हुए बोर्ड बैकफुट पर आया। मेरठ में कंप्यूटर साइंस के HOD के ऊपर स्टूडेंट्स से गलत बर्ताव के लिए कार्रवाई की गई। इस बीच बोर्ड बैठक के दौरान फ्री में कॉपी दिखाने के निर्देश दिए गए। हालांकि स्टूडेंट्स का विरोध कम नहीं हुआ। बरेली के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र दीपक कश्यप कहते हैं कि री-चेक के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया था, उस दौरान वेबसाइट नही चली। इस दौरान फीस भी नही डिपाजिट नहीं हो सकी। मेरी ईयर बैक लग रही, मैं बरेली से लखनऊ आया, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 31वें एपिसोड में प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत मिश्रा और पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से बातचीत...। सचिव अजीत मिश्रा कहते है कि बोर्ड ने पहली बार डिजिटल इवैल्यूएशन को लागू किया। बड़ी बात ये रही कि सफलता पूर्वक सभी के सटीक परिणाम जारी किए गए। यदि पिछले साल से तुलना की जाए तो महज 3% रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई। स्टूडेंट्स की तसल्ली के लिए निशुल्क ऑनलाइन कॉपी भी दिखाई गई। अब री-इवैल्यूएशन को भी लागू किया गया। आगे भी स्टूडेंट्स के हित में जो होगा,वो कदम उठाए जाएंगे।

Oct 31, 2024 - 06:20
 90  501.8k
यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहली बार हुआ डिजिटल इवैल्यूएशन:25% रहा रिजल्ट; बोर्ड के सचिव का दावा- स्टूडेंट्स को फ्री में दिखाई गई कॉपी
उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद की पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम में पहली बार डिजिटल इवैल्यूएशन लागू किया गया। एग्जाम रिजल्ट आने के बाद महज 25% स्टूडेंट्स के पास होने की बात सामने आई। इसको बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स रिजल्ट पर सवाल खड़े करने लगे। तमाम जिलों के स्टूडेंट्स के बीच विरोध के उठते स्वर को देखते हुए बोर्ड बैकफुट पर आया। मेरठ में कंप्यूटर साइंस के HOD के ऊपर स्टूडेंट्स से गलत बर्ताव के लिए कार्रवाई की गई। इस बीच बोर्ड बैठक के दौरान फ्री में कॉपी दिखाने के निर्देश दिए गए। हालांकि स्टूडेंट्स का विरोध कम नहीं हुआ। बरेली के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र दीपक कश्यप कहते हैं कि री-चेक के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया था, उस दौरान वेबसाइट नही चली। इस दौरान फीस भी नही डिपाजिट नहीं हो सकी। मेरी ईयर बैक लग रही, मैं बरेली से लखनऊ आया, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 31वें एपिसोड में प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत मिश्रा और पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से बातचीत...। सचिव अजीत मिश्रा कहते है कि बोर्ड ने पहली बार डिजिटल इवैल्यूएशन को लागू किया। बड़ी बात ये रही कि सफलता पूर्वक सभी के सटीक परिणाम जारी किए गए। यदि पिछले साल से तुलना की जाए तो महज 3% रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई। स्टूडेंट्स की तसल्ली के लिए निशुल्क ऑनलाइन कॉपी भी दिखाई गई। अब री-इवैल्यूएशन को भी लागू किया गया। आगे भी स्टूडेंट्स के हित में जो होगा,वो कदम उठाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow