रन फार राम, काशी विश्वनाथ के आंगन में मिलेगा सम्मान:अयोध्या के बाद काशी में हो रही राम के नाम पर 05 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होंगे ओलंपियन
शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव। श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के बाद अब उनके आराध्य की नगरी काशी में क्रीड़ा भारती युवाओं को सनातन से जोड़ने के लिए 'रन फॉर राम' 05 किलोमीटर की अनूठी दौड़ कराने जा रही है। एक दिसंबर को यह दौड़ शास्त्री घाट वरुणापुल से शुरू होगी जो विभिन्न इलाकों से होते हुए यहीं आकर समाप्त होगी। आयोजन के अध्यक्ष व अतुलानन्द स्कूल के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि अब तक 25 सौ से अधिक लोग रन फार राम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ओलंपियन समेत अन्य खिलाड़ी होंगे शामिल एक दिसंबर को होने वाली इस दौड़ में रन फॉर राम के ब्रांड एम्बेसडर काशी के लाल ओलंपियन ललित उपाध्याय हैं। वाराणसी के खेल मैदानों में पसीना बहाने वाले सभी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। दौड़ सुबह 06 बजे से शुरू होगी। वाराणसी में संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों को भी दौड़ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौड़ में 14 वर्ष की उम्र से अधिक के लोग भाग लेंगे। काशी विश्वनाथ के प्रांगण में होगा भजन संध्या,सम्मान राहुल सिंह ने बताया कि क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त की तरफ से आयोजित 05 किलोमीटर रन फॉर राम प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों का सम्मान एक दिसंबर की शाम काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में किया जाएगा। इस मौके पर काशी के कलाकारों की तरफ से संध्या भजन प्रस्तुत किया जाएगा। राम के लिए रन , ये होगा रूट क्रीड़ा भारती के वाराणसी इकाई के अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि शास्त्री घाट पर सुबह 06 बजे दौड़ शुरू होगी। जेपी मेहता इंटर कालेज, सेंट्रल जेल रोड, गिलट बाजार, सदर तहसील, भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी होते हुए प्रतिभागी वापस शास्त्री घाट आएंगे। महिला-पुरुषों को गोल्ड मेडल संग मिलेगा नकद पुरस्कार रन फार राम में शामिल होने वाले प्रथम 10 पुरूष और 10 महिलाओं को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। दूसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 9100, तृतीय को 8100 और चौथे से 10वां स्थान पाने वालों को भी 81 सौ रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रथम 101 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल के साथ ही सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। रन फार राम के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1001 लोगों को टी-शर्ट के साथ ही सर्टिफिकेट मिलेगा।
What's Your Reaction?