राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सातों प्रत्याशी घोषित:झुंझुनूं से अमित ओला होंगे उम्मीदवार; दौसा से दीनदयाल बैरवा को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। झुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा से केसी मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशम मीना और चौरासी सीट से महेश रोत को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। उपचुनाव की 6 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने किसी सीट पर कांग्रेस ने नहीं किया गठबंधन खींवसर सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं करके खुद का उम्मीदवार उतार दिया है। खींवसर सीट से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। सवाई सिंह पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पत्नी को उपचुनाव में टिकट दिया है। रतन चौधरी डॉक्टर रह चुकी है। भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी ने पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ही इसकी घोषणा कर दी। रामगढ़ में सहानुभूति कार्ड, झुंझुनू में सांसद पुत्र को टिकट कांग्रेस ने रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट देकर सहानुभूति कार्ड चला है। अशोक गहलोत राज के समय भी हुए उप चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दिवंगत विधायकों के परिवारों से ही टिकट दिए थे और उनमें से सभी जीते थे। झुंझुनू से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दिया है। इन दो सीटों पर नेताओं के परिवारों से ही टिकट दिए गए हैं। महेश राेत को युवा चेहरे के तौर पर मौका, ताराचंद भगोरा का टिकट काटा चौरासी सीट से महेश रोत को युवा चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। महेश रोत छात्र नेता रहे हैं, पहले NSUI और फिर यूथ कांग्रेस में रहे। इस सीट पर पिछली बार के उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद भगोरा का टिकट काट दिया गया है। सलूंबर में रेशमा का विरोध शुरू सलूंबर से लगातार चुनाव हारे रघुवीर मीणा का उपचुनाव में टिकट काट दिया गया है। सलूंबर से 2018 में बागी होकर चुनाव लड़ी रेशमा मीणा को इस बार उम्मीदवार बनाया है, वे प्रधान भी रह चुकी हैं। इधर, सलूंबर से रेशमा मीणा के नाम का ऐलान होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफे में लिखा कि जिसने पूर्व में रघुवीर सिंह मीणा को हराने का काम किया, उसी को पार्टी ने टिकट दिया है। ऐसे में हम पार्टी का साथ नहीं दे सकते। जनरल सीट दौसा पर अब SC और ST उम्मीदवार आमने-सामने दौसा में डीसी बैरवा को नए चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। बीजेपी ने यहां से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने एससी जबकि भाजपा ने ST उम्मीदवार उतारा है। दौसा की सीट जनरल है जबकि यहां एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इसके चलते सामान्य वर्ग के वोटर्स का एक तबका नाराज है। ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की सूची का एनालिसिस:आखिर रखवा दी ‘बाबा’ के मुंह पर अंगुली, विधानसभा जैसी रणनीति, क्षेत्रीय समीकरण भी साधे भाजपा ने उपचुनाव में टिकट बंटवारे में कई समीकरण एक साथ साध लिए हैं। अब उम्मीद है कि ‘बाबा’ चार साल तक मुंह पर अंगुली रखे रहेंगे और सरकार सरलता से चलती रहेगी। राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने पहली सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें) उपचुनाव में भाजपा का परिवारवाद, किरोड़ीलाल के भाई को टिकट:सलूंबर से पूर्व विधायक की पत्नी कैंडिडेट, चौरासी के टिकट पर फैसला नहीं बीजेपी की पहली लिस्ट के 6 कैंडिडेट्स की प्रोफाइल:5 सीटों पर टिकट काटे; बागी होकर विधानसभा का चुनाव लड़े 2 उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

Oct 24, 2024 - 02:10
 60  501.8k
राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सातों प्रत्याशी घोषित:झुंझुनूं से अमित ओला होंगे उम्मीदवार; दौसा से दीनदयाल बैरवा को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। झुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा से केसी मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशम मीना और चौरासी सीट से महेश रोत को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। उपचुनाव की 6 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने किसी सीट पर कांग्रेस ने नहीं किया गठबंधन खींवसर सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं करके खुद का उम्मीदवार उतार दिया है। खींवसर सीट से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। सवाई सिंह पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पत्नी को उपचुनाव में टिकट दिया है। रतन चौधरी डॉक्टर रह चुकी है। भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी ने पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ही इसकी घोषणा कर दी। रामगढ़ में सहानुभूति कार्ड, झुंझुनू में सांसद पुत्र को टिकट कांग्रेस ने रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट देकर सहानुभूति कार्ड चला है। अशोक गहलोत राज के समय भी हुए उप चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दिवंगत विधायकों के परिवारों से ही टिकट दिए थे और उनमें से सभी जीते थे। झुंझुनू से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दिया है। इन दो सीटों पर नेताओं के परिवारों से ही टिकट दिए गए हैं। महेश राेत को युवा चेहरे के तौर पर मौका, ताराचंद भगोरा का टिकट काटा चौरासी सीट से महेश रोत को युवा चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। महेश रोत छात्र नेता रहे हैं, पहले NSUI और फिर यूथ कांग्रेस में रहे। इस सीट पर पिछली बार के उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद भगोरा का टिकट काट दिया गया है। सलूंबर में रेशमा का विरोध शुरू सलूंबर से लगातार चुनाव हारे रघुवीर मीणा का उपचुनाव में टिकट काट दिया गया है। सलूंबर से 2018 में बागी होकर चुनाव लड़ी रेशमा मीणा को इस बार उम्मीदवार बनाया है, वे प्रधान भी रह चुकी हैं। इधर, सलूंबर से रेशमा मीणा के नाम का ऐलान होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफे में लिखा कि जिसने पूर्व में रघुवीर सिंह मीणा को हराने का काम किया, उसी को पार्टी ने टिकट दिया है। ऐसे में हम पार्टी का साथ नहीं दे सकते। जनरल सीट दौसा पर अब SC और ST उम्मीदवार आमने-सामने दौसा में डीसी बैरवा को नए चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। बीजेपी ने यहां से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने एससी जबकि भाजपा ने ST उम्मीदवार उतारा है। दौसा की सीट जनरल है जबकि यहां एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इसके चलते सामान्य वर्ग के वोटर्स का एक तबका नाराज है। ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की सूची का एनालिसिस:आखिर रखवा दी ‘बाबा’ के मुंह पर अंगुली, विधानसभा जैसी रणनीति, क्षेत्रीय समीकरण भी साधे भाजपा ने उपचुनाव में टिकट बंटवारे में कई समीकरण एक साथ साध लिए हैं। अब उम्मीद है कि ‘बाबा’ चार साल तक मुंह पर अंगुली रखे रहेंगे और सरकार सरलता से चलती रहेगी। राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने पहली सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें) उपचुनाव में भाजपा का परिवारवाद, किरोड़ीलाल के भाई को टिकट:सलूंबर से पूर्व विधायक की पत्नी कैंडिडेट, चौरासी के टिकट पर फैसला नहीं बीजेपी की पहली लिस्ट के 6 कैंडिडेट्स की प्रोफाइल:5 सीटों पर टिकट काटे; बागी होकर विधानसभा का चुनाव लड़े 2 उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow