रामपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:ट्रक ने मारी टक्कर; पैदल जा रहा था घर, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
शिमला के रामपुर में ट्रक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग में पैदल आपने घर जा रहा था। हादसे बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान हरदयाल चौहान निवासी गांव शाह डाकघर धारगौरा के नाम से हुई है। मंगलवार देर शाम अपने घर जा रहा था। जब वह रतनपुर के पास पहुंचा, तो किन्नौर ओर जाते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। मामले की जांच कर रही पुलिस हादसे में हरदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे MGMSC खनेरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?