राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिरी हिमाचल सरकार:HRTC बस में दुष्प्रचार मामला, ड्राइवर-कंडक्टर को जारी स्पष्टीकरण निरस्त, भाजपा ने सरकार को घेरा

हिमाचल में समोसा कांड के बाद राज्य सरकार एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिर गई है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा बस में राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार मामले में चालक और परिचालक को जारी नोटिस पर अब निगम ने स्पष्टीकरण दिया है। निगम के उप मंडलीय प्रबधंक कार्यालय की से जारी बयान में कहा गया है कि 25 नंवबर को क्षेत्रीय कार्यालय से चालक-परिचालक को जारी स्पष्टीकरण को प्रारंभिक जांच में ही निरस्त कर दिया है। क्षेत्रीय मंडलीय प्रबंधक के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने 5 नंवबर को इस संदर्भ में शिकायत दी थी। जिसकी प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 25 नवंबर को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो स्पष्टीकरण जारी किए गए थे। उन्हें प्रारंभिक जांच के उपरांत ही निरस्त कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में चालक एवं परिचालक द्वारा दिए गए जवाब में यह पाया गया है कि इस प्रकार का वाक्या HRTC की बस में नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता द्वारा ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं दिया गया है, जिसके आधार पर चालक-परिचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में लाई जाए। क्या है पूरा मामला बता दें कि, एक व्यक्ति ने एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय दी थी। जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों व सियासी गलियारों में गुरुवार को यह विषय दिनभर चर्चाओं में रहा। जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चल रहा था। इसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसके खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी । भाजपा ने साधा निशाना ? प्रदेश में भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मामला सामने आते ही भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर हमले शुरू कर दिए। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है। जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। एक परिवार की इतनी भी क्या अंधभक्ति हो गई, जिसे लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई कि अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो जनहित के विषय है उस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है। लेकिन इस तरह के विषयों पर सरकार जांच बैठाई जा रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश देशभर में शर्मसार हो रहा है।

Nov 30, 2024 - 13:05
 0  5.6k
राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिरी हिमाचल सरकार:HRTC बस में दुष्प्रचार मामला, ड्राइवर-कंडक्टर को जारी स्पष्टीकरण निरस्त, भाजपा ने सरकार को घेरा
हिमाचल में समोसा कांड के बाद राज्य सरकार एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिर गई है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा बस में राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार मामले में चालक और परिचालक को जारी नोटिस पर अब निगम ने स्पष्टीकरण दिया है। निगम के उप मंडलीय प्रबधंक कार्यालय की से जारी बयान में कहा गया है कि 25 नंवबर को क्षेत्रीय कार्यालय से चालक-परिचालक को जारी स्पष्टीकरण को प्रारंभिक जांच में ही निरस्त कर दिया है। क्षेत्रीय मंडलीय प्रबंधक के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने 5 नंवबर को इस संदर्भ में शिकायत दी थी। जिसकी प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 25 नवंबर को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो स्पष्टीकरण जारी किए गए थे। उन्हें प्रारंभिक जांच के उपरांत ही निरस्त कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में चालक एवं परिचालक द्वारा दिए गए जवाब में यह पाया गया है कि इस प्रकार का वाक्या HRTC की बस में नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता द्वारा ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं दिया गया है, जिसके आधार पर चालक-परिचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में लाई जाए। क्या है पूरा मामला बता दें कि, एक व्यक्ति ने एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय दी थी। जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों व सियासी गलियारों में गुरुवार को यह विषय दिनभर चर्चाओं में रहा। जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चल रहा था। इसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसके खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी । भाजपा ने साधा निशाना ? प्रदेश में भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मामला सामने आते ही भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर हमले शुरू कर दिए। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है। जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। एक परिवार की इतनी भी क्या अंधभक्ति हो गई, जिसे लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई कि अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो जनहित के विषय है उस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है। लेकिन इस तरह के विषयों पर सरकार जांच बैठाई जा रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश देशभर में शर्मसार हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow