राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिरी हिमाचल सरकार:HRTC बस में दुष्प्रचार मामला, निगम के एमडी ने सफाई दी, भाजपा ने सरकार को घेरा

हिमाचल में समोसा कांड के बाद राज्य सरकार एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिर गई है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के शिमला में ड्राइवर और कंडक्टर को क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी नोटिस मामले में निगम के एमडी ने सफाई दी है। प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह नोटिस क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था। उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि ड्राइवर कंडक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, उनकी मामले में कोई गलती नहीं है। निगम के MD ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जो शिकायत क्षेत्रीय प्रबधंक को मिली थी उसके फैक्ट चेक करने आवश्यक थे, लेकिन उन्होंने जो नोटिस या स्पष्टीकरण ड्राइवर व कंडक्टर से मांगा था उसकी शब्दावली में सुधार हो सकता था। उन्हें कहा गया है कि भाषा शैली का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता। नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कसा तंज... जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी चलती बसों के पहिए निकल जाते हैं तो कभी मंजिल पर पहुंचने के पहले बस हांफ जाती है। सरकार को इसकी जांच की चिंता नहीं है। लेकिन बस में कोई कांग्रेस आलाकमान के बारे में कोई वीडियो चलने पर शिकायत कर दें तो पूरा तंत्र हरकत में आ जाता है। इससे पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकता क्या है। जयराम ठाकुर ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही से बाज आएं और जन सुविधाओं पर ध्यान दें। भाजपा ने साधा निशाना ? प्रदेश में भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मामला सामने आते ही भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर हमले शुरू कर दिए। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है। जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। एक परिवार की इतनी भी क्या अंधभक्ति हो गई, जिसे लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई कि अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो जनहित के विषय है उस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है। लेकिन इस तरह के विषयों पर सरकार जांच बैठाई जा रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश देशभर में शर्मसार हो रहा है। क्या है पूरा मामला बता दें कि, एक व्यक्ति ने एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय दी थी। जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों व सियासी गलियारों में गुरुवार को यह विषय दिनभर चर्चाओं में रहा। जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चल रहा था। इसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसके खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी ।

Nov 30, 2024 - 18:15
 0  7.1k
राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिरी हिमाचल सरकार:HRTC बस में दुष्प्रचार मामला, निगम के एमडी ने सफाई दी, भाजपा ने सरकार को घेरा
हिमाचल में समोसा कांड के बाद राज्य सरकार एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के ऑडियो मामले में घिर गई है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के शिमला में ड्राइवर और कंडक्टर को क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी नोटिस मामले में निगम के एमडी ने सफाई दी है। प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह नोटिस क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था। उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि ड्राइवर कंडक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, उनकी मामले में कोई गलती नहीं है। निगम के MD ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जो शिकायत क्षेत्रीय प्रबधंक को मिली थी उसके फैक्ट चेक करने आवश्यक थे, लेकिन उन्होंने जो नोटिस या स्पष्टीकरण ड्राइवर व कंडक्टर से मांगा था उसकी शब्दावली में सुधार हो सकता था। उन्हें कहा गया है कि भाषा शैली का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता। नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कसा तंज... जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी चलती बसों के पहिए निकल जाते हैं तो कभी मंजिल पर पहुंचने के पहले बस हांफ जाती है। सरकार को इसकी जांच की चिंता नहीं है। लेकिन बस में कोई कांग्रेस आलाकमान के बारे में कोई वीडियो चलने पर शिकायत कर दें तो पूरा तंत्र हरकत में आ जाता है। इससे पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकता क्या है। जयराम ठाकुर ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही से बाज आएं और जन सुविधाओं पर ध्यान दें। भाजपा ने साधा निशाना ? प्रदेश में भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मामला सामने आते ही भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर हमले शुरू कर दिए। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है। जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। एक परिवार की इतनी भी क्या अंधभक्ति हो गई, जिसे लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई कि अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो जनहित के विषय है उस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है। लेकिन इस तरह के विषयों पर सरकार जांच बैठाई जा रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश देशभर में शर्मसार हो रहा है। क्या है पूरा मामला बता दें कि, एक व्यक्ति ने एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय दी थी। जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों व सियासी गलियारों में गुरुवार को यह विषय दिनभर चर्चाओं में रहा। जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चल रहा था। इसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसके खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow