रेलवे ट्रैक पर लेटकर युवक ने की आत्महत्या:ट्रेन से सिर धड़ से हुआ अलग, हाथ पर लिखा-मैं जिन्दगी से परेशान हूं
ललितपुर में हाथ पर पेन से लिखकर कि मैं जिंदगी से परेशान हूं, इसके बाद ट्रेन को आता देखकर रेलवे की पटरी पर युवक लेट गया। जिसके चलते ट्रेन से कटकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद यात्रियों में चींख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया। युवक के हाथ पर लिखे नाम पते से परिजनों को सूचना दे दी है। थाना जाखलौन अंतर्गत धौर्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर अंतर्गत थाना मुगावली के ग्राम बरखाना निवासी थानसिंह पुत्र आशाराम पहुंचा। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही संपर्क क्रांति ट्रेन को देख वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। सिर रखकर लेट गया। यात्रियों ने उसे लेटा देखा और उसे आवाज दी। लेकिन वह नहीं उठा और तेज रफ्तार आ रही ट्रेन उसकी गर्दन से निकल गयी। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वहां मौजूद यात्रियों ने यह नजारा देखा तो उनमें चींख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के हाथ पर पेन से एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था।जिसमें उसने अपना नाम लिखने के साथ ही लिखा कि मैं जिन्दगी से परेशान हूं। जीआरपी ने पते के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
What's Your Reaction?