लखनऊ-अयोध्या बाईपास पर एक्सीडेंट:टाटा ऐस ने आगे चल रहे डीसीएम के पीछे टक्कर मारी, तीन घायल

लखनऊ-अयोध्या बाईपास पर मंगलवार रात करीब 10 बजे टाटा ऐस गोल्ड आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 4 लोगों को चोट आई है। गाड़ी में दो लोग पीछे डाले में बैठे थे। जबकि एक युवक ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। लखनऊ-अयोध्या बाईपास रोड पर अनौरा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे टाटा ऐस आगे चल रहे डीसीएम से टकरा गई। गाड़ी में बागूखेड़ा मोहनलालगंज के रहने वाले शनि देओल, अरविंद, रविंद्र और आशीष सवार थे। मोहनलालगंज से बाराबंकी बोरिंग का सामान लेकर जा रहे थे। ड्राइवर शनि देओल ने बताया कि पीछे से एक रफ्तार गाड़ी ओवरटेक करने लगी। जिससे बचाने के चक्कर में आगे चल रही डीसीएम में गाड़ी टकरा गई। तीनों घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि शनि के सिर व पैर में हल्की चोट आई है।

Nov 20, 2024 - 00:40
 0  142k
लखनऊ-अयोध्या बाईपास पर एक्सीडेंट:टाटा ऐस ने आगे चल रहे डीसीएम के पीछे टक्कर मारी, तीन घायल
लखनऊ-अयोध्या बाईपास पर मंगलवार रात करीब 10 बजे टाटा ऐस गोल्ड आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 4 लोगों को चोट आई है। गाड़ी में दो लोग पीछे डाले में बैठे थे। जबकि एक युवक ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। लखनऊ-अयोध्या बाईपास रोड पर अनौरा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे टाटा ऐस आगे चल रहे डीसीएम से टकरा गई। गाड़ी में बागूखेड़ा मोहनलालगंज के रहने वाले शनि देओल, अरविंद, रविंद्र और आशीष सवार थे। मोहनलालगंज से बाराबंकी बोरिंग का सामान लेकर जा रहे थे। ड्राइवर शनि देओल ने बताया कि पीछे से एक रफ्तार गाड़ी ओवरटेक करने लगी। जिससे बचाने के चक्कर में आगे चल रही डीसीएम में गाड़ी टकरा गई। तीनों घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि शनि के सिर व पैर में हल्की चोट आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow