लखनऊ एयरपोर्ट पर 97 हजार पैकेट सिगरेट पकड़ी गई:बैंकॉक से तीन यात्री बैग में भरकर 16 लाख रुपए का सिगरेट लेकर आए थे, स्कैनिंग मशीन में पकड़ा गया माल
लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करी एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बैकॉक से आ रहे तीन यात्रियों के पास सिगरेट के 97 हजार पैकेट बरामद हुए है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 16 लाख 49 हजार रुपए है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एयर एशिया की फ्लाइट संख्या एफडी146 से बैंकॉक से लखनऊ तीन यात्री पहुंचे थे। स्कैनिंग के दौरान उनके बैग में सिगरेट नजर आया। हालांकि उसकी पैकिंग इस तरह से की गई थी लोगों की नजर न पड़े। गोल्ड फ्लेक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े – बड़े बैग में आए गए थे। इसमें पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30 – 30 हजार पैकेट निकला, जिसकी कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए है। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग से 37 हजार पैकेट निकला। मौजूदा समय इसकी बाजार वैल्यू करीब 6 लाख 29 हजार रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ीन लोगों से पूछ– ताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?