लखनऊ के यूपी 112 में व्यापारी संगोष्ठी आयोजित:एक दूसरे को सहयोग का दिया भरोसा
लखनऊ में शहीद पथ स्थित यूपी-112 मुख्यालय में लखनऊ व्यापार मंडल के सहयोग से व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एडीजी मीरा रावत ने किया। एडीजी मीरा रावत ने डायल 112 की कार्यप्रणाली, सेवाओं और व्यापारियों के लिए इसकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में व्यापारियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए डीआईजी शादाब राशिद खान, एसपी सिंह, एसपी विजय ढुल (आईपीएस) और एडिशनल एसपी दिनेश पुरी ने संवाद किया। व्यापारियों ने उठाए प्रश्न लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, स्वेता गोयल, राजीव अरोड़ा, डॉ. गिरीश, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने डायल 112 से संबंधित प्रश्न और सुझाव प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने इन सभी प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत करते हुए व्यापारियों को आश्वासन दिया। डायल 112 का प्रचार-प्रसार होगा तेज़ अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने एडीजी मीरा रावत को आश्वस्त किया कि व्यापार मंडल डायल 112 के प्रचार-प्रसार और इसकी सेवाओं की जानकारी व्यापारियों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। विशेष अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, महामंत्री उमेश शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, रामेश मिश्र, श्याम कृष्नानी, सतपाल मीत, अभिनव गुप्ता, मनीष अरोड़ा, हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?