लखनऊ को खलेगी तेज गेंदबाज की कमी:मोहम्मद कैफ ने कहा-संतुलित नहीं है टीम, ऋषभ पंत पर LSG को टी-20 के फाइनल में पहुंचाने का दबाव

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है। बैटिंग डिपार्टमेंट में टीम मजबूत दिखाई दे रही। स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम का संतुलन शानदार है, लेकिन तेज गेंदबाजी LSG के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। LSG ने साऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन चले ऑक्शन में अपनी टीम खरीद ली है।120 करोड़ के पर्स से 119 करोड़ 90 लाख में 24 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में खरीदे गए हैं, लेकिन विशेषज्ञ टीम को संतुलित नहीं मान रहे है। तेज गेंदबाजों में अनुभव की कमी मिशेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज ऑक्शन में मौजूद थे, लेकिन LSG ने अनुभवी इंटरनेशनल गेंदबाजों को ऑक्शन में नहीं खरीदा। टीम के पास में तेज गेंदबाजी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अनुभव की कमी भी है। अधिकतर टीमों में विश्व स्तरीय अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कहते हैं कि लखनऊ का ग्राउंड बड़ा है। ऐसे में वहां पर लाल मिट्टी की पिच पर अच्छी उछाल होती है। टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। यह कमी टीम को जरूर खलेगी। ऋषभ पंत पर टीम को क्वालीफाई कराने का रहेगा दबाव ऋषभ पंत को LSG का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में उनपर टीम को क्वालीफाई कराने का दबाव रहेगा। ताकि टॉप फोर और फाइनल्स में टीम पहुंचे। LSG ने रिषभ के लिए IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ लगाकर उन्हें खरीदा है। इस दौरान दिल्ली के RTM के बाद यह रकम LSG ने बढ़ाई। अधिक रुपए मिलने के बाद रिषभ पर टीम को फाइनल और टॉप 4 में पहुंचाने का दबाव रहेगा। क्योंकि 2022, 2023 में टीम 3 स्थान पर रही। 2024 में टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई। प्लेऑफ में जगह नहीं बनने पर नाराज हुए थे LSG के मालिक प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद भी टीम मालिक संजीव गोयंका से कप्तान केएल राहुल से अनबन हुई। 2024 में LSG के प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद इसकी वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें टीम के हारने पर वह आपा खोकर केएल राहुल जस्टिन लैंगर पर नाराज हो गए। मोहम्मद कैफ कहते हैं कि बैटिंग अच्छी है, लेकिन ऋषभ पंत को टीम को और आगे लेकर जाना होगा। केएल राहुल टीम को टॉप 4 में लेकर जा रहे थे, लेकिन उनपर दबाव था। टॉप 4 से बात नहीं बनने वाली। टीम को उसके आगे लेकर जाना होगा। उन्हें अच्छे पैसे मिले हैं। दबाव बना रहेगा। मैथ्यू ब्रिट्जक और मिशेल मार्श कर सकते हैं ओपनिंग मैथ्यू ब्रिट्जक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। वह मिशेल के साथ में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत नंबर तीन पर दिखाई देंगे। अब्दुल समद इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतर सकते हैं। नंबर पांच निकलस पूरन, नंबर 6 पर डेविड मिलर, नंबर सात आयुष बदौनी, इसके बाद शहबाज अहमद बैटिंग करते दिखाई देंगे। बॉलिंग में मयंक पर दारोमदार बॉलिंग में आवेश खान, मयंक यादव, स्पिनर रवि विश्नोई और तेज गेंदबाज आकाश दीप दिखाई देंगें। लेकिन पिछले सत्र में मयंक यादव, मोहसिन खान सहित अन्य खिलाड़ियों की चोट के चलते LSG का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। इस बार भी तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर नजर रहेगी। टीम में बैटिंग और बॉलिंग की यही प्लेइंग 11 सबसे मजबूत नजर आ रही। वहीं, अन्य खिलाड़ी विकल्प के तौर पर नजर आएंगे। टीम में 5 स्पेशलिस्ट बैटर हैं। इनके साथ ही 5 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर हैं। 7 तेज गेंदबाज के साथ में स्पिनर सहित अन्य खिलाड़ी हैं।

Nov 26, 2024 - 10:10
 0  3.5k
लखनऊ को खलेगी तेज गेंदबाज की कमी:मोहम्मद कैफ ने कहा-संतुलित नहीं है टीम, ऋषभ पंत पर LSG को टी-20 के फाइनल में पहुंचाने का दबाव
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है। बैटिंग डिपार्टमेंट में टीम मजबूत दिखाई दे रही। स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम का संतुलन शानदार है, लेकिन तेज गेंदबाजी LSG के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। LSG ने साऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन चले ऑक्शन में अपनी टीम खरीद ली है।120 करोड़ के पर्स से 119 करोड़ 90 लाख में 24 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में खरीदे गए हैं, लेकिन विशेषज्ञ टीम को संतुलित नहीं मान रहे है। तेज गेंदबाजों में अनुभव की कमी मिशेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज ऑक्शन में मौजूद थे, लेकिन LSG ने अनुभवी इंटरनेशनल गेंदबाजों को ऑक्शन में नहीं खरीदा। टीम के पास में तेज गेंदबाजी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अनुभव की कमी भी है। अधिकतर टीमों में विश्व स्तरीय अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कहते हैं कि लखनऊ का ग्राउंड बड़ा है। ऐसे में वहां पर लाल मिट्टी की पिच पर अच्छी उछाल होती है। टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। यह कमी टीम को जरूर खलेगी। ऋषभ पंत पर टीम को क्वालीफाई कराने का रहेगा दबाव ऋषभ पंत को LSG का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में उनपर टीम को क्वालीफाई कराने का दबाव रहेगा। ताकि टॉप फोर और फाइनल्स में टीम पहुंचे। LSG ने रिषभ के लिए IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ लगाकर उन्हें खरीदा है। इस दौरान दिल्ली के RTM के बाद यह रकम LSG ने बढ़ाई। अधिक रुपए मिलने के बाद रिषभ पर टीम को फाइनल और टॉप 4 में पहुंचाने का दबाव रहेगा। क्योंकि 2022, 2023 में टीम 3 स्थान पर रही। 2024 में टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई। प्लेऑफ में जगह नहीं बनने पर नाराज हुए थे LSG के मालिक प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद भी टीम मालिक संजीव गोयंका से कप्तान केएल राहुल से अनबन हुई। 2024 में LSG के प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद इसकी वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें टीम के हारने पर वह आपा खोकर केएल राहुल जस्टिन लैंगर पर नाराज हो गए। मोहम्मद कैफ कहते हैं कि बैटिंग अच्छी है, लेकिन ऋषभ पंत को टीम को और आगे लेकर जाना होगा। केएल राहुल टीम को टॉप 4 में लेकर जा रहे थे, लेकिन उनपर दबाव था। टॉप 4 से बात नहीं बनने वाली। टीम को उसके आगे लेकर जाना होगा। उन्हें अच्छे पैसे मिले हैं। दबाव बना रहेगा। मैथ्यू ब्रिट्जक और मिशेल मार्श कर सकते हैं ओपनिंग मैथ्यू ब्रिट्जक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। वह मिशेल के साथ में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत नंबर तीन पर दिखाई देंगे। अब्दुल समद इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतर सकते हैं। नंबर पांच निकलस पूरन, नंबर 6 पर डेविड मिलर, नंबर सात आयुष बदौनी, इसके बाद शहबाज अहमद बैटिंग करते दिखाई देंगे। बॉलिंग में मयंक पर दारोमदार बॉलिंग में आवेश खान, मयंक यादव, स्पिनर रवि विश्नोई और तेज गेंदबाज आकाश दीप दिखाई देंगें। लेकिन पिछले सत्र में मयंक यादव, मोहसिन खान सहित अन्य खिलाड़ियों की चोट के चलते LSG का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। इस बार भी तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर नजर रहेगी। टीम में बैटिंग और बॉलिंग की यही प्लेइंग 11 सबसे मजबूत नजर आ रही। वहीं, अन्य खिलाड़ी विकल्प के तौर पर नजर आएंगे। टीम में 5 स्पेशलिस्ट बैटर हैं। इनके साथ ही 5 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर हैं। 7 तेज गेंदबाज के साथ में स्पिनर सहित अन्य खिलाड़ी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow