लखनऊ नगर निगम कार्यालय में ठेकेदारों का हंगामा:आयुक्त के साथ की बदतमीजी, लेखाधिकारी की फाइलें फेंकीं; भुगतान नहीं करने का आरोप

धनतेरस के दिन नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ। कुछ ठेकेदार अचानक कार्यालय पहुंचे और भुगतान न होने के कारण हंगामा करने लगे। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ भी बदतमीजी की गई। ठेकेदारों ने लेखा अधिकारी पर जबरन पेमेंट न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया। लेखा अधिकारी के कमरे में घुसकर फाइलें फेक दी। इतना ही नहीं जमीन पर लेटकर हंगामा भी किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। काफी समझाने के बाद भी जब ठेकेदार नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद भी ठेकेदार लगातार विरोध कर रहे थे। 150 ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है आरोप है कि साल 2010 से 150 ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है। ठेकेदारों के संरक्षक राधा कृष्ण मिश्र ने बताया कि एक महीने पहले नगर आयुक्त से पेमेंट मिलने का आश्वासन मिला था। अन्य ठेकेदारों का करंट भुगतान होने का पता चलते ही राधा कृष्ण, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, बबलू सिंह, संभू चौरासिया 25 से अधिक ठेकेदारों के साथ मुख्यालय पहुंचे थे। नगर निगम की तरफ से दी गई तहरीर मामले में अपर नगर आयुक्त डॉक्टर एके राव की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस पर पुलिस ने राधा कृष्ण मिश्र को हिरासत में ले लिया है। नगर आयुक्त का कहना है कि 2010 में कराए गए काम के भुगतान का ठेकेदार दबाव बना रहे थे। सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस बुलानी पड़ी थी।

Oct 29, 2024 - 23:30
 66  501.8k
लखनऊ नगर निगम कार्यालय में ठेकेदारों का हंगामा:आयुक्त के साथ की बदतमीजी, लेखाधिकारी की फाइलें फेंकीं; भुगतान नहीं करने का आरोप
धनतेरस के दिन नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ। कुछ ठेकेदार अचानक कार्यालय पहुंचे और भुगतान न होने के कारण हंगामा करने लगे। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ भी बदतमीजी की गई। ठेकेदारों ने लेखा अधिकारी पर जबरन पेमेंट न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया। लेखा अधिकारी के कमरे में घुसकर फाइलें फेक दी। इतना ही नहीं जमीन पर लेटकर हंगामा भी किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। काफी समझाने के बाद भी जब ठेकेदार नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद भी ठेकेदार लगातार विरोध कर रहे थे। 150 ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है आरोप है कि साल 2010 से 150 ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है। ठेकेदारों के संरक्षक राधा कृष्ण मिश्र ने बताया कि एक महीने पहले नगर आयुक्त से पेमेंट मिलने का आश्वासन मिला था। अन्य ठेकेदारों का करंट भुगतान होने का पता चलते ही राधा कृष्ण, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, बबलू सिंह, संभू चौरासिया 25 से अधिक ठेकेदारों के साथ मुख्यालय पहुंचे थे। नगर निगम की तरफ से दी गई तहरीर मामले में अपर नगर आयुक्त डॉक्टर एके राव की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस पर पुलिस ने राधा कृष्ण मिश्र को हिरासत में ले लिया है। नगर आयुक्त का कहना है कि 2010 में कराए गए काम के भुगतान का ठेकेदार दबाव बना रहे थे। सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस बुलानी पड़ी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow