लखनऊ में 1 मोबाइल स्नेचर युवक गिरफ्तार:2 मोबाइल फोन बरामद; भाइयों ने बाइक से पीछा कर पकड़ा, दो बदमाश मौका पाकर भागे

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार मोबाइल स्नेचर को पीछा कर पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश बाइक से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से दो मोबाइल फोन और पांच सौ रुपए बरामद हुए हैं। घटना बुधवार शाम साढ़े 7 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेखनापुर गांव निवासी आशीष यादव ने तहरीर में बताया कि बीती बुधवार शाम करीब 7.30 बजे वह घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आकर मोबाइल पर झपट्टा मारकर भाग निकले थे। इसके बाद आशीष अपने भाई शुभम यादव के साथ पल्सर मोटर साइकिल का पीछा किया। दोनों ने दिनेश कुमार गौतम को गुमटी नम्बर 5 के पास पकड़ लिया, लेकिन बाइक चला रहा अरुण और पीछे बैठा सोनू मौके से भाग निकले। दिनेश कुमार गौतम की तलाशी लेने पर उसकी जेब से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि दूसरा मोबाइल फोन कस्बा गोसाईगंज स्थित सांई मन्दिर के पास से छीना था। दोनों भाइयों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिनेश को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी दिनेश के साथ घटना में शामिल दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Nov 15, 2024 - 12:30
 0  344.4k
लखनऊ में 1 मोबाइल स्नेचर युवक गिरफ्तार:2 मोबाइल फोन बरामद; भाइयों ने बाइक से पीछा कर पकड़ा, दो बदमाश मौका पाकर भागे
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार मोबाइल स्नेचर को पीछा कर पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश बाइक से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से दो मोबाइल फोन और पांच सौ रुपए बरामद हुए हैं। घटना बुधवार शाम साढ़े 7 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेखनापुर गांव निवासी आशीष यादव ने तहरीर में बताया कि बीती बुधवार शाम करीब 7.30 बजे वह घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आकर मोबाइल पर झपट्टा मारकर भाग निकले थे। इसके बाद आशीष अपने भाई शुभम यादव के साथ पल्सर मोटर साइकिल का पीछा किया। दोनों ने दिनेश कुमार गौतम को गुमटी नम्बर 5 के पास पकड़ लिया, लेकिन बाइक चला रहा अरुण और पीछे बैठा सोनू मौके से भाग निकले। दिनेश कुमार गौतम की तलाशी लेने पर उसकी जेब से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि दूसरा मोबाइल फोन कस्बा गोसाईगंज स्थित सांई मन्दिर के पास से छीना था। दोनों भाइयों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिनेश को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी दिनेश के साथ घटना में शामिल दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow