लखनऊ में ATM बदलकर ठगी:पासवर्ड देख दूसरे एटीएम मशीन से निकाला पैसा, FIR
लखनऊ में साइबर ठगों ने एक पिता और बेटी को अपनी बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर ली। जब तक दोनों को इसकी जानकारी हुई तब तक ठग एटीएम से पैसे निकाल चुके थे। गुडंबा थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एटीएम मशीन से पैसे निकालते ही पहुंचा था ठग कुर्सी रोड स्कार्पियो क्लब निवासी अशोक कुमार अस्थाना 20 अक्टूबर की रात बेटी निवेदिता अस्थाना के साथ 23 नंबर चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने बताया कि एटीएम से 2500 सौ रुपए निकाल कर पैसे गिनने लगे। इसीबीच वहां एक लड़क आया और बोला कि अभी आपका ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हुआ है। उसकी बातों में आकर रुक गया। उसने कहा कि स्क्रीन पर विड्राल लिखकर आ रहा है। आप अपना कार्ड फिर से लगाकर इसको पूरा कर लें। अपना कार्ड लगा चेक किया, फिर बेटी से लिया एटीएम पीड़ित ने बताया फिर उस लड़के ने बेटी से दोबारा एटीएम लगाने पर फिर भी ट्रांजेक्शन कंप्लीट न होने की बात कही और अपना एटीएम लगा कर चेक किया। जिसके बाद बेटी के हाथ से एटीएम लेकर मशीन में लगा दिया। फिर पता नहीं कौन सी बटन दबाई कि बेटी के एटीएम पिन डालने के बाद स्क्रीन पर शो होने लगा। उसके बाद उसने कहा कि कुछ देर एटीएम मशीन में ही लगे रहने दो सब ठीक हो जाएगा। इसीबीच वहां खड़े एक दूसरे लड़के के साथ चला गया। बेटी के एटीएम कार्ड निकालते ही पता चला कि एटीएम बदला जा चुका है। बैंक में शिकायत कर एटीएम ब्लाक कराते उससे पहले ही नौ बार में दस-दस हजार रुपए करके 90 हजार रुपए निकाल लिए।
What's Your Reaction?