लखनऊ में कस्टमर केयर कर्मी बनकर ठगी:महिला ने एयर फायर बनाने के लिए गूगल से खोजा था नंबर

लखनऊ में एक महिला से साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करीब डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। महिला ने पिन्को कंपनी का एयर फायर सही कराने के लिए गूगल से नंबर खोजा था। ठगी की जानकारी पर दुबग्गा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। लिंक में मोबाइल नंबर डालते ही कटने लगे पैसे दुबग्गा अवध एन्क्लेव निवासी सैय्यद नुजहत ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले उनका पिन्को कंपनी का एयर फायर खराब हो गया था। उसको ठीक कराने के लिए गूगल पर 24 नवंबर को पिन्को कंपनी का नंबर खोजा। जिस पर संपर्क करने पर एक युवक ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए बातचीत की। उसके बाद एयर फायर के विषय में जानकारी ली। साथ ही पांच रुपए सर्विस चार्ज देने की बात कहते हुए एक लिंक वाट्सएप नंबर पर भेजा। जिसे खोलते ही गूगल प्ले खुल गया। उसके कहने पर जैसे ही अपने मोबाइल नंबर के पांच अंक डाले, अकाउंट से तीन बार में 1.40 लाख कट गए। थाना पुलिस के मुताबिक मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर साइबर ठग के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

Nov 29, 2024 - 18:40
 0  4.6k
लखनऊ में कस्टमर केयर कर्मी बनकर ठगी:महिला ने एयर फायर बनाने के लिए गूगल से खोजा था नंबर
लखनऊ में एक महिला से साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करीब डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। महिला ने पिन्को कंपनी का एयर फायर सही कराने के लिए गूगल से नंबर खोजा था। ठगी की जानकारी पर दुबग्गा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। लिंक में मोबाइल नंबर डालते ही कटने लगे पैसे दुबग्गा अवध एन्क्लेव निवासी सैय्यद नुजहत ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले उनका पिन्को कंपनी का एयर फायर खराब हो गया था। उसको ठीक कराने के लिए गूगल पर 24 नवंबर को पिन्को कंपनी का नंबर खोजा। जिस पर संपर्क करने पर एक युवक ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए बातचीत की। उसके बाद एयर फायर के विषय में जानकारी ली। साथ ही पांच रुपए सर्विस चार्ज देने की बात कहते हुए एक लिंक वाट्सएप नंबर पर भेजा। जिसे खोलते ही गूगल प्ले खुल गया। उसके कहने पर जैसे ही अपने मोबाइल नंबर के पांच अंक डाले, अकाउंट से तीन बार में 1.40 लाख कट गए। थाना पुलिस के मुताबिक मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर साइबर ठग के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow