लखनऊ में गैंगस्टर की 35.50 लाख की संपत्ति कुर्क:आलम ने कई जगह खरीदी थी लाखों की जमीन

लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सीतापुर थानगांव भदेवा निवासी गैंगस्टर आलम उर्फ कल्लू की 35.50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। जेसीपी क्राइम ने 2 फरवरी को उसकी 97.50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने का अग्रिम आदेश किया था। साथ ही अटैच संपत्तियों पर अपना पक्ष रखने को कहा था। जिसके बाद दो संपत्तियों में आपत्ति आने पर जांच के बाद उन संपत्ति को दूसरे का होने पर छोड़ दिया गया। पत्नी के नाम खरीदी लाखों कीमत की जमीन पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सीतापुर के थानगांव भदेवा गांव निवासी आलम उर्फ कल्लू ने वर्ष 2011 अपराध करना शुरू किया। उसने गैंग बनाकर अपराधिक घटनाओं और जमीनों पर कब्जा कर संपत्तियां अर्जित कर ली। उसके खिलाफ अब तक लखनऊ और सीतापुर में चोरी, हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, बलवा सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके चलते विकासनगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 1 के तहत जेसीपी कानून-व्यवस्था की कोर्ट ने शुक्रवार को आलम की अपराध से अर्जित की गई 35.50 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। गैंगस्टर के आरोपी आलम ने पत्नी सोनी के खिलाफ सीतापुर के कोंडरी में .134 हेक्टर जमीन 2015 में 1.50 लाख रुपए में खरीदी थी। जिसकी आजकल कीमत चार लाख रुपए है। मड़ियांव के डूडौली में सोनी के नाम पर 2014 में 46.67 वर्ग मीटर जमीन 6.50 लाख रुपए में खरीदी। वहीं मड़ियांव के फैजुल्लागंज में पत्नी सोनी के ही नाम 91.078 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

Nov 29, 2024 - 23:05
 0  3.8k
लखनऊ में गैंगस्टर की 35.50 लाख की संपत्ति कुर्क:आलम ने कई जगह खरीदी थी लाखों की जमीन
लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सीतापुर थानगांव भदेवा निवासी गैंगस्टर आलम उर्फ कल्लू की 35.50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। जेसीपी क्राइम ने 2 फरवरी को उसकी 97.50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने का अग्रिम आदेश किया था। साथ ही अटैच संपत्तियों पर अपना पक्ष रखने को कहा था। जिसके बाद दो संपत्तियों में आपत्ति आने पर जांच के बाद उन संपत्ति को दूसरे का होने पर छोड़ दिया गया। पत्नी के नाम खरीदी लाखों कीमत की जमीन पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सीतापुर के थानगांव भदेवा गांव निवासी आलम उर्फ कल्लू ने वर्ष 2011 अपराध करना शुरू किया। उसने गैंग बनाकर अपराधिक घटनाओं और जमीनों पर कब्जा कर संपत्तियां अर्जित कर ली। उसके खिलाफ अब तक लखनऊ और सीतापुर में चोरी, हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, बलवा सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके चलते विकासनगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 1 के तहत जेसीपी कानून-व्यवस्था की कोर्ट ने शुक्रवार को आलम की अपराध से अर्जित की गई 35.50 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। गैंगस्टर के आरोपी आलम ने पत्नी सोनी के खिलाफ सीतापुर के कोंडरी में .134 हेक्टर जमीन 2015 में 1.50 लाख रुपए में खरीदी थी। जिसकी आजकल कीमत चार लाख रुपए है। मड़ियांव के डूडौली में सोनी के नाम पर 2014 में 46.67 वर्ग मीटर जमीन 6.50 लाख रुपए में खरीदी। वहीं मड़ियांव के फैजुल्लागंज में पत्नी सोनी के ही नाम 91.078 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow