लखनऊ में वेयरहाउस से चार आई-फोन चोरी:अमेजन कंपनी के कर्मचारी ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच
लखनऊ के बंथरा भौकापुर स्थित अमेजन वेयरहाउस से चार आईफोन गायब हो गए। कंपनी के लोगों ने डिब्बे से मोबाइल गायब होने पर बंथरा थाने में शिकायत की। बंथरा थाने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। डिब्बा खोल कर निकाल लिए फोन, जांच में आई चोरी सामने भौकापुर में अमेजन सेलर्स का गोदाम है। कंपनी के मैनेजर मोहित गौर ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2022 में गोदाम से माल लोड किया जा रहा था। इस दौरान एक पार्सल का वजन कम था। पार्सल चेक किए जाने पर फटा मिला। जांच में सामने आया कि पार्सल में रखे चार मोबाइल फोन डिब्बा खोलकर कर चोरी कर लिए गए। जिनकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपए थी। जिसके चलते 28 नवंबर 2022 को बंथरा थाने में तहरीर दी गई। उनका आरोप है कि बंथरा पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच की बात कही, लेकिन महीनों मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई। बंथरा पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?