लखनऊ में होटल में सेल्समैन की मौत:सेमिनार में शामिल आया था, हार्टअटैक से मौत की आशंका

लखनऊ में नाका स्थित होटल मयंक में सोमवार शाम दोस्तों संग ठहरे सेल्समैन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार तड़के अचानक तबियत बिगड़ने पर साथी उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हार्ट अटैक की आशंका जाहिर करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी से बात करते के सोई, तड़के बिगड़ी हालत जौनपुर जगदीशपुर निवासी संजय कुमार (35) मंगलवार को कंपनी का लखनऊ में सेमिनार होना था। सोमवार शाम संजय साथी अभिषेक, संतोष, धीरज, नीरज और रजत के साथ नाका स्थित होटल मयंक में ठहरे थे। दोस्त अभिषेक के मुताबिक सोमवार रात संजय ने फोन अपनी पत्नी से बात की थी। मंगलवार सुबह उनकी नींद खुली थी संजय बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे। साथियों के साथ उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक शुरुआती जांच में तबियत बिगड़ने से संजय की जान जाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 5, 2024 - 19:40
 50  501.8k
लखनऊ में होटल में सेल्समैन की मौत:सेमिनार में शामिल आया था, हार्टअटैक से मौत की आशंका
लखनऊ में नाका स्थित होटल मयंक में सोमवार शाम दोस्तों संग ठहरे सेल्समैन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार तड़के अचानक तबियत बिगड़ने पर साथी उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हार्ट अटैक की आशंका जाहिर करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी से बात करते के सोई, तड़के बिगड़ी हालत जौनपुर जगदीशपुर निवासी संजय कुमार (35) मंगलवार को कंपनी का लखनऊ में सेमिनार होना था। सोमवार शाम संजय साथी अभिषेक, संतोष, धीरज, नीरज और रजत के साथ नाका स्थित होटल मयंक में ठहरे थे। दोस्त अभिषेक के मुताबिक सोमवार रात संजय ने फोन अपनी पत्नी से बात की थी। मंगलवार सुबह उनकी नींद खुली थी संजय बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे। साथियों के साथ उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक शुरुआती जांच में तबियत बिगड़ने से संजय की जान जाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow