लखनऊ हाईकोर्ट सिक्योरिटी में तैनात दरोगा ने लगाई फांसी:पंखे के सहारे लटकता मिला शव, परिवार शादी में शामिल होने गया था
लखनऊ हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात दरोगा ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार शादी में शामिल होने अयोध्या गया था। वहां से लौटने पर शव पंखे से लटका पाया। पुलिस सने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से एटा के मलावन सोनहार के रहने वाले दरोगा थान सिंह चौहान (58) त्रिवेणीनगर तृतीय में परिवार के साथ रहते थे। दो साल पहले उनका प्रमोशन हुआ था। वह उन्नाव के आसीवन थाने में तैनात थे। कुछ समय से लखनऊ हाईकोर्ट सिक्योरिटी में सम्बद्ध किए गए थे। बेटा बोला- लटकता देख रह गए सन्न बेटे विकास ने बताया कि मां रेखा व परिवार के साथ मामा के बेटे की शादी में शामिल होने अयोध्या गए थे। शनिवार सुबह करीब 7 बजे अयोध्या से लखनऊ वापस लौटे। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। आवाज सुनकर दूसरे मंजिल से भाभी नीचे उतरी तो थान सिंह ग्राउंड फ्लोर पर बने बरामदे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटके थे। फंदे से लटका देख चीख निकल गई। दरोगा ने की थी दो शादी आनन-फानन में उन्हें फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी ने बताया कि आत्महत्या का की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिवार वालों ने भी अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?