वन ट्यून वन नेशन से दिया एकता का संदेश:गाजीपुर में बच्चों ने बांधा समां, पॉवर पैपर्स के डांस ने सबको झुमाया

सनबीम स्कूल महाराजगंज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के सीएमडी और सनबीम ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक और वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक थे। वहीं, गाजीपुर के डीआईओएस भास्कर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। देर रात तक चले इस समारोह में सैकड़ों लोग जुटे और बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के अभिजीत, कक्षा 9वीं की सृष्टि, कक्षा 7वीं की श्रद्धा और कक्षा 7वीं के शुभ ने किया। शुरुआत शास्त्रीय संगीत से सजे ‘स्वरान्जल गीत’ से हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय की पहली पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन किया गया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने ‘रघुनन्दन’ नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने पूरे कार्यक्रम को एक विशेष ऊंचाई प्रदान की। केजी सेक्शन के बच्चों ने ‘पावर पापर्स’ नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसके बाद कक्षा 3 से 5 के बच्चों द्वारा ‘वीरता की हुंकार’ नामक प्रस्तुति से दर्शक रोमांचित हो गए। मैं ही क्यों नाटक प्रस्तुत किया बड़े छात्रों, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने ‘मैं ही क्यों’ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने गंभीरता और मनोरंजन का मिश्रण पेश किया। इसके बाद कक्षा 1 और 2 के बच्चों की ‘सैसी सफर्स’ टीम ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने ‘वन ट्यून वन नेशन’ के माध्यम से एकता का संदेश दिया। बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया कार्यक्रम में ‘विजय’ शीर्षक से कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का संदेश देते हुए एक अद्वितीय प्रस्तुति दी। ‘स्पॉटलाइट ऑन स्किल’ में बच्चों ने ‘एफए प्रजेन्टेशन’ के माध्यम से खेलों की कला को नृत्य के जरिए दर्शाया, जिसमें खेलों से जुड़ी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया गया। समारोह में विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Nov 14, 2024 - 12:30
 0  378.4k
वन ट्यून वन नेशन से दिया एकता का संदेश:गाजीपुर में बच्चों ने बांधा समां, पॉवर पैपर्स के डांस ने सबको झुमाया
सनबीम स्कूल महाराजगंज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के सीएमडी और सनबीम ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक और वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक थे। वहीं, गाजीपुर के डीआईओएस भास्कर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। देर रात तक चले इस समारोह में सैकड़ों लोग जुटे और बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के अभिजीत, कक्षा 9वीं की सृष्टि, कक्षा 7वीं की श्रद्धा और कक्षा 7वीं के शुभ ने किया। शुरुआत शास्त्रीय संगीत से सजे ‘स्वरान्जल गीत’ से हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय की पहली पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन किया गया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने ‘रघुनन्दन’ नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने पूरे कार्यक्रम को एक विशेष ऊंचाई प्रदान की। केजी सेक्शन के बच्चों ने ‘पावर पापर्स’ नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसके बाद कक्षा 3 से 5 के बच्चों द्वारा ‘वीरता की हुंकार’ नामक प्रस्तुति से दर्शक रोमांचित हो गए। मैं ही क्यों नाटक प्रस्तुत किया बड़े छात्रों, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने ‘मैं ही क्यों’ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने गंभीरता और मनोरंजन का मिश्रण पेश किया। इसके बाद कक्षा 1 और 2 के बच्चों की ‘सैसी सफर्स’ टीम ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने ‘वन ट्यून वन नेशन’ के माध्यम से एकता का संदेश दिया। बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया कार्यक्रम में ‘विजय’ शीर्षक से कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का संदेश देते हुए एक अद्वितीय प्रस्तुति दी। ‘स्पॉटलाइट ऑन स्किल’ में बच्चों ने ‘एफए प्रजेन्टेशन’ के माध्यम से खेलों की कला को नृत्य के जरिए दर्शाया, जिसमें खेलों से जुड़ी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया गया। समारोह में विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow