वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए ZOO में लगे QR कोड:वन्य जीवों से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी, प्राणि उद्यान चुकाएगा 15 हजार सालान रेंट
वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए कानपुर जू प्रशासन ने वन्य जीवों के बाड़ों के बाहर क्यूआर कोड लगाए है, जिनको स्कैन करते ही दर्शकों को वन्य जीवों का पूरा इतिहास पढ़ने व समझने का मौका मिलेगा। कानपुर जू प्रबंधन की ओर से अब तक कुल 70 वन्य जीवों के बाड़े में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। अब तक सीमित जानकारी होती थी मुहैया कानपुर जू के वन रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि चिड़िया घर में अब तक वन्य जीवों के बाड़ों के बाहर बोर्ड लगाए गए थे, जिनमें उनके नाम, खुराक, प्रजाति साथ ही वन्य जीवों की सीमित जानकारियां दर्शकों को उपलब्ध कराई जाती थी। कानपुर प्राणि उद्यान में काफी संख्या में दर्शक वन्यजीवों की जानकारियां जुटाने को लेकर उत्सुक होकर आते है। जिसको देखते हुए कुछ दिन पूर्व ही कानपुर प्राणि उद्यान में वन्य जीवों के बाड़ों के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए है। इसे कानपुर प्राणि उद्यान प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है। इन क्यूआर कोड को स्कैन करते ही वन्य जीवों को संपूर्ण विवरण की जानकारी दर्शकों को मुहैया होगी। 70 बाड़ों में की गई व्यवस्था नवेद इकराम ने बताया कि पहले फेज में कुल 70 बाड़ों में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। जबकि दूसरे फेज में करीब 24 पक्षी बाड़ों में यह व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया अभी ट्रायल के रूप में चल रही है, 15 दिनों के ट्रायल के बाद वेबसाइट से सालान रेंट तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दर्शकों को एड फ्री जानकारी मुहैया कराने के लिए कानपुर जू प्रशासन इसके लिए तकरीबन 15 हजार रुपए सालाना शुल्क भी देगा।
What's Your Reaction?