वाराणसी में महिला की हत्या का खुलासा:पुलिस ने 50 CCTV खंगाले, लूटा गया मोबाइल बेचने निकला तो पकड़ में आया आरोपी
वाराणसी में महिला के साथ लूट के बाद हत्या की वारदात सामने आई है। ई-रिक्शा चालक ने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सिर कूंचकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झांडियों में फेंककर फरार हो गया। वहीं जब आरोपी लूटे गए मोबाइल को बेचने गया तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हत्या के बाद मोबाइल बेचने गया तो पकड़ में आया आरोपी हत्या के बाद शनिवार की शाम सामने घाट स्थित एक दुकान में रवि वनवासी मोबाइल बेचने गया था। दुकानदार रवि को मोबाइल संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उसने ई-रिक्शा की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लंका थानाध्यक्ष को सूचना दी। ई- रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लंका थानाध्यक्ष ने उसके मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि रवि रात में ई-रिक्शा लेकर आता है। पुलिस रवि के आने का इंतजार करने लगी और जैसे ही वह पहुंचा उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या की बात कबूल ली। आरोपी बोला- गहने देख मन में लालच आ गया रवि से पुलिस ने पूछताछ शुरू कि तो उसने बताया कि महिला जब ई- रिक्शा पर सवार हुई तो उनके गहने देख उसे लगा कि पर्स में भी ठीक-ठाक रकम होगी। इस पर वह उन्हें रमना कूड़ा प्लांट की ओर लेकर चल दिया। महिला ने पूछा कि किस रास्ते से चल रहे हो तो उसने कहा कि हाईवे पर काम चल रहा है, इसलिए वह उन्हें दूसरे रास्ते से कम समय में पहुंचा देगा। बताया कि रमना कूड़ा प्लांट के पीछे ई-रिक्शा खड़ा करते ही उसने स्मिता के सिर पर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। फिर, उनके गहने और पर्स से नकदी निकाल कर उनका शव लगभग 50 फीट दूर फेंक दिया। पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे से जोड़ी घटना की कड़ी पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की तो उसने गुमराह करना शुरू किया। उसमें बताया कि मोबाइल गिरा हुआ मिला था। महिला को हमने अस्पताल के पास ही उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे पूरे मार्ग पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किया। जिसमें करीब 30 कैमरे उसे मार्ग पर लगे हुए थे 20 ऐसे कैमरे थे जिसको चेक करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उसका टाइमिंग सही नहीं था। पुलिस ने त्रिनेत्र भवन का भी मदद लिया और वहां से भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरी घटना की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया। लंका थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की सुबह सीसीटीवी की मदद से हमें एक इनपुट मिला कि रमना प्लांट के पास से वह महिला के साथ गुजरा तब उसके साथ महिला मौजूद थी। लेकिन करीब आधे घंटे बाद जब इस मार्ग से वह वापस जाने लगा तो महिला साथ नहीं थी इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की तब उसने सारी घटना को बताया। महिला के मौत के बाद बच्चे हुए अनाथ चंदौली के चकिया क्षेत्र के अमरा गांव की मूल निवासी स्मिता शर्मा के पति कमलदीप शर्मा की कोरोना काल में मौत हो गई थी। वह शिवधाम नगर कॉलोनी में आठ महीने से किराए पर मकान लेकर रह रही थीं। बनपुरवा इलाके में उनका घर बन रहा था। उनका इकलौता बेटा निखिल शर्मा लखनऊ में नौकरी करता है और बेटी कनिका घर पर रह कर एमबीए की पढ़ाई करती है। डाफी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में स्मिता की परिचित भर्ती हैं। उन्हें देखने के लिए वह शनिवार की सुबह 11 बजे घर से निकलीं। घटना के समय महिला का बेटा फफक-फफक रोने लगा बोला- अब मेरा इस दुनिया में कोई नहीं बचा। उसने पुलिस से रोते हुए कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दीजिएगा।
What's Your Reaction?