वाराणसी में युवती ने घर में लगाईं फांसी:परिजन करने जा रहे थे अंतिम संस्कार, तभी पहुंची पुलिस, पोस्टमॉर्टम को भेजा शव
वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के गौर मधुकरशहपुर गांव निवासी सोनी बिंद (21) का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। घटना का पता परिजनों के बाद तब चला जब खेत से काम मां घर लौटी। बेटी की मौत से कोहराम मच गया। इसके बाद पिता सियराम के कहने पर सभी उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। घर पर अकेली थी सोनी इस संबंध मिर्जामुराद एसओ अजय राज वर्मा ने बताया- थानाक्षेत्र के गौर मधुकरशहपुर गांव निवासी सियाराम बिंद सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करते हैं और उसकी पत्नी चंद्रावती खेतों में काम करती है। आज सुबह सियराम के काम पर जाने के बाद चंद्रावती खेतों पर चली गई। सोनी के पिता सियाराम के अनुसार इस दौरान सोनी अकेली घर पर थी। शाम में चार बजे के बाद जब पत्नी घर लौटी तो सोनी ने आत्महत्या कर ली थी। बिना पुलिस को सूचना दिए करने जा रहे थे अंतिम संस्कार थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया- सियाराम और गांव के लोग पुलिस को बिना सूचना दिए सोनी (21) का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच गांव से एक फोन आया जिसके बाद अलर्ट हुई पुलिस मौके पर पहुंची तो अंतिम यात्रा घर से चल चुकी थी। जिसे पुलिस ने बीच में रोककर शव को कब्जे में लिया और डॉग स्क्वाएड ने घर से लेकर आस-पास के इलाकों में जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा थाना प्रभारी ने बताया- जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके अलावा सोनी की मां से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?