वाराणसी में श्रमिक की मौत पर परिजनों का हंगामा-चक्काजाम:हादसे के बाद जंसा में 4 घंटे जताया आक्रोश, कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से श्रमिक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने गंगापुर-अकेलवा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए चार घंटे तक हंगामा काटा। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए कई थानों के फोर्स ने मोर्चा संभाला, वहीं आला अधिकारी समझाने में जुटे रहे। चार घंटे की कवायद के बाद किसान दुर्घटना बीमा और विवाह अनुदान समेत अन्य सरकारी लाभ के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने ग्रामीणों के अनुसार संजोई गांव निवासी बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है, उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। बुधवार रात जंसा थाने के नरैचा गांव निवासी अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू (42) एक फैक्ट्री में काम कर अकेलवा की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। नरैचा गांव के सामने रामलीला मैदान के पास गंगापुर की तरफ से तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने अरविंद कुमार मिश्रा को धक्का मार दिया। घायल अरविंद को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने चुन्नू के शव को गंगापुर मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये, दो पुत्री की शादी के खर्च की मांग करने लगे। जंसा पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। परिजन उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हंगामा बढ़ता देखकर एसीपी राजातालाब ने राजातालाब, जंसा, मिर्जामुराद, लोहता पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया, जिसके बाद फोर्स ने मोर्चा संभाला। नरैचा गांव के सामने रामलीला मैदान के पास बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत के बाद पत्नी संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन भाइयों में बड़े चुन्नू की दो बेटियां है। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। परिजनों ने कहा कि घर में त्योहार की तैयारी हो रही थी। अचानक मातम फैल गया।
What's Your Reaction?